सड़क दुर्घटना में मृत जवान ओंकार धुर्वे को श्रद्धांजलि देने देने पहुँचे क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व एसपी

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. जवान ओमकार ध्रुवे का सड़क दुर्घटना में मौत के बाद अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, एसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी और स्थानीय नागरिक शामिल हुये। अंतिम संस्कार में पहुँचे लोगों ने जवान ओमकार ध्रुवे को श्रद्धांजलि दी और उनके परिजनों को ढांढस बंधाकर संवेदना व्यक्त की। पुलिस अधिकारियों ने भी जवान को सलामी दी और जवान की बहादुरी को याद किया इस दुःखद मौके पर क्षेत्र के जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू, जिला पंचायत सदस्य विप्लव साहू, एसपी त्रिलोक बंसल, आरआई के देवा राजू, गातापार थाना प्रभारी मोरधद्वज देशमुख, समाजसेवी दिलीप श्रीवास्तव, टीलेश्वर साहू, हेमू साहू, सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। सभी ने जवान के परिवार को सांत्वना दी और सरकार की ओर से सहायता का आश्वासन दिया। जवान को मुखाग्नि उनके ज्येष्ठ पुत्र खिलेश धुर्वे ने दी।