सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने एक्शन में यातायात पुलिस

सत्यमेव न्यूज छुईखदान. बीते 15 दिनों में खैरागढ़ शहर में सड़क दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत होने के बाद बीते दिनों कलेक्ट्रेट सभागृह में जिलेवासियों के साथ कलेक्टर चंद्रकांत वर्मा, जिला पंचायत सीईओ प्रेम कुमार पटेल, एसडीएम टंकेश्वर साहू, तहसीलदार मोक्षदा देवांगन व यातायात प्रभारी शक्ति सिंह की उपस्थिति में सड़क दुर्घटनाओं पर रोकथाम के लिए क्या-क्या किया जा सकता है इस पर सार्थक चर्चा हुई थी। जिसमें सबसे बड़ी बात यातायात नियमो की लापरवाही को लेकर सामने आई थी, जिसके बाद कलेक्टर ने यातायात प्रभारी को सख्त निर्देश दिए थे कि अब चाहे वह कोई भी व्यक्ति हो यातायात नियमो का पालन नहीं करता है तो उस पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।इसी के तहत यातायात प्रभारी शक्ति सिंह एक्शन मोड में नजर आए उन्होंने अपनी टीम के साथ छुईखदान में वाहन चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट व शराब पीकर दुपहिया वाहन चला रहे 40 वाहन चालकों पर कुल 20,000 रु की चालानी कार्यवाही की, व शराब पीकर वाहन चला रहे व्यक्ति को न्यायालय में पेश किया और सभी दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की समझाइश दी।
शक्ति सिंह ने बताया कि यातायात नियमो का पालन न करने वाले लापरवाह वाहन चालकों पर कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Exit mobile version