केंद्रीय विद्यालय खैरागढ़ में बाल दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और सामूहिक भोज का आयोजन


सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय खैरागढ़ में बाल दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं.जवाहरलाल नेहरू की जयंती के अवसर पर विद्यालय परिसर में विशेष प्रार्थना सभा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और प्राथमिक वर्ग के विद्यार्थियों के लिए सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पं.नेहरू के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। प्रभारी प्राचार्य अंजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में अवनीश सिंह राजपूत और बुद्धिभाग्य बोरकर ने बाल दिवस के महत्व पर संबोधन दिया। उत्सव के दौरान प्रार्थना सभा की नियमित प्रस्तुतियों के साथ बालवाटिका-3 के बच्चों ने मनमोहक समूह नृत्य से सभी का मन जीत लिया। कक्षा तीसरी ‘अ’ के अभिवीर सिंह खत्री ने वायलिन वादन की प्रभावशाली प्रस्तुति देकर तालियाँ बटोरीं। शिक्षिका मोलिना घोष ने आत्मीय स्वर में प्रेरक गीत प्रस्तुत किया। शारीरिक एवं स्वास्थ्य शिक्षा शिक्षक शिवम सुमन तथा योग प्रशिक्षक लेकेश्वर साहू द्वारा लयबद्ध एवं संगीतमय योगाभ्यास कराया गया जिसकी सभी ने सराहना की। अपने संबोधन में प्रभारी प्राचार्य अंजय कुमार ने विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लक्ष्य के प्रति समर्पण और मेहनत को सफलता का मूलमंत्र बताया। कार्यक्रम का संचालन प्राथमिक शिक्षिका सिमरन ने किया। इसी अवसर पर विद्यालय के प्राथमिक विभाग में सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया जिसमें बालवाटिका-3 से कक्षा पाँचवी तक के सभी बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में उत्साहपूर्वक सहभागिता की। सीएलए प्रभारी सिमरन के संयोजन तथा प्रभारी मुख्य अध्यापक विनोद परते एवं प्राथमिक विभाग के शिक्षकों के सहयोग से आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।