Advertisement
KCG

माहभर पहले सडक़ दुर्घटना में घायल खैरागढ़ विधायक पुत्र प्रवीण वर्मा का दुखद निधन

निधन के बाद केसीजी में शोक की लहर

गृह ग्राम देवारीभाठ में होगा अंतिम संस्कार

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. लगभग माहभर पहले सडक़ दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुये खैरागढ़ विधायक श्रीमती यशोदा नीलाम्बर वर्मा के 26 वर्षीय पुत्र प्रवीण वर्मा का रायपुर में उपचार के दौरान दुखद निधन हो गया. विधायक पुत्र के निधन के बाद खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में शोक की लहर दौड़ गई है. जानकारी अनुसार बीते माह 20 फरवरी सोमवार को एक विवाह समारोह से लौटते हुये कांकेर जिले के चारामा नगर के पहले मरकामटोला घाट के पास प्रवीण वर्मा की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी और कार 5 दफे पलटते हुये 10 फीट नीचे खाई में जा गिरी थी. कार में प्रवीण के साथ उसके मित्र मंजीत जाट, रूद्र पटेल व कुंभराज यादव भी घायल हुये थे लेकिन दुर्भाग्यवश प्रवीण को गले के दाहिनी ओर, सीने के सामने हिस्से तथा दाहिने पैर में बहुत गंभीर व प्राणघातक चोटे आयी थी. दुर्घटना के बाद प्रवीण को चारामा के शासकीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रिफर किया गया था जहां रामकृष्ण केयर अस्पताल में 20 फरवरी से ही प्रवीण का उच् च स्तरीय उपचार चल रहा था और विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने प्रवीण के गंभीर रूप से चोटग्रस्त गले, सीने व पैर का ऑपरेशन कर उसकी जान बचाने की भरसक कोशिश की थी.

इस दौरान माहभर से विधायक दंपत्ति सहित उनके शुभचिंतक लगातार पूजन-मनन कर प्रवीण के स्वस्थ होने की लगातार प्रार्थना भी करते रहे लेकिन विधाता को कुछ और ही मंजूर था और सोमवार 27 मार्च की मध्यान्ह तकरीबन 12 बजे प्रवीण ने रायपुर में अंतिम सांस ली. बताया जा रहा था कि प्रवीण बीते कुछ दिनों से और अधिक अस्वस्थ हो चला था और शरीर में गंभीर संक्रमण के साथ ही खून की कमी भी हो गई थी और अंतत: उपचार के दौरान ही प्रवीण का दुखद निधन हो गया. गौरतलब है कि प्रवीण विधायक श्रीमती यशोदा वर्मा व वरिष्ठ कांग्रेस नेता व अधिवक्ता नीलाम्बर वर्मा के एकलौते पुत्र थे और प्रवीण के दुखद मौत के बाद परिवार पर मानों दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. बताया जा रहा है कि विधायक यशोदा वर्मा का इस घटना के बाद सदमे से बुरा हाल है, बहरहाल प्रवीण के अंतिम संस्कार के लिये उसके पार्थिव शरीर को रायपुर से खैरागढ़ लाया जा रहा है तथा खैरागढ़ से लगे गृह ग्राम देवारीभाठ में शाम तकरीबन 4:30 बजे प्रवीण के अंतिम संस्कार की तैयारियां की जा रही है.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page