सडक़ दुर्घटना में घायल अधेड़ की भी हुई मौत
उपचार के दौरान मेडिकल कॉलेज में अधेड़ ने तोड़ा दम
अधेड़ के साथ सफर कर रहे युवक की हुई थी स्पॉट डेथ
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. लांजी अंतर्राज्यीय मार्ग में मंगलवार को सडक़ हादसे का शिकार हुये अधेड़ ने भी अंतत: दम तोड़ दिया. मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव में दुर्घटना में बुरी तरह घायल अधेड़ का उपचार चल रहा था. जानकारी अनुसार 4 अप्रैल की देर शाम तकरीबन 7:15 बजे गातापार जंगल निवासी मुकलेश धुर्वे उम्र 40 वर्ष और दुर्गुराम धुर्वे उम्र 50 वर्ष खैरागढ़ की ओर से अपने गांव मोटर सायकल से वापस लौट रहे थे लेकिन गांव पहुंचने से पहले एक किमी पहले इनकी मोटर सायकल दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. दुर्घटना में मुकलेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था वहीं बुरी तरह घायल दुर्गुराम को गातापार पुलिस की मदद से सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया गया था लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुये प्राथमिक उपचार के फौरन बाद बीएमओ डॉ.विवेक बिसेन ने उसे मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव रिफर कर दिया था. बताया जा रहा है कि दूसरे दिन बुधवार की शाम अंतत: दुर्गुराम ने भी दम तोड़ दिया. उसकी मौत के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. गौरतलब है कि मोटर सायकल सवार दुर्घटनाग्रस्त दोनों लोगों ने हेलमेट नहीं पहना था और सिर में गंभीर चोट लगने के कारण मुकलेश और दुर्गुराम की मौत हो गई.