सत्यमेव न्यूज खैरागढ. छत्तीसगढ़ शासन की मंशा अनुरूप विकासखंड छुईखदान के अंतर्गत विकासखंड परियोजना अधिकारी सुनील कुमार बंजारे और पर्वेक्षक भुनेश्वरी बंजारे के मार्गदर्शन में सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र ग्राम पुरेना में पोषण वाटिका बनाया गया है। इस वर्ष जल शक्ति से नारी शक्ति, एक वृक्ष अपनी मां के नाम और चार वृक्ष बेटियों के नाम से लगाना है। इन्हें लगाकर छोड़ना नहीं है बल्कि उनका पालन पोषण भी करना है। इस वाटिका में बरबट्टी, करेला, भिंडी, मूली, भाजी, कुम्हड़ा, लौकी, मुनगा और फलदार वृक्ष आम, आंवला, केला आदि लगाया जा रहा है आज के कार्यक्रम सुपरवाइजर भुनेश्वरी बंजारे, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नीलम खरे, प्रधान पाठक तुलेश्वर कुमार सेन, आंगनबाड़ी सहायिका तीजन बाई खरे, रसोइया सूरजा बाई, मान बाई, सफाई कर्मचारी अनसुईया बाई, गंगा बाई, धनैया बाई, देवकी, सीमा सहित छात्र-छात्राएं शामिल हुए। उपस्थित सभी लोगों को अपने जीवन में पानी बचाने और अधिक-से-अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करते हुए संकल्प दिलाया गया।
Advertisement
Related Articles
Check Also
Close
