संगीत विश्वविद्यालय के छात्र एड्स के प्रति जागरूकता लाने चला रहे मुहिम
रैली निकाल नारे लगाकर दे रहे जानकारी
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय में विश्व एड्स जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न आयोजन किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर तथा नारे लगाकर एड्स के प्रति जागरूकता के लिये मुहिम चलाई. कार्यक्रम का समन्वय कर रहे विश्वविद्यालय के योग अनुदेशक डॉ.अजय पांडे ने बताया कि कुलपति पद्मश्री डॉ.ममता चंद्राकर के मार्गदर्शन तथा कुलसचिव प्रो.डॉ.आईडी तिवारी के निर्देशन में विश्व एड्स जागरूकता पखवाड़ा के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की गतिविधियां संचालित की जा रही हैं. कुलपति व कुलसचिव के अलावा सहायक कुलसचिव राजेश कुमार गुप्ता तथा वित्त अधिकारी नरेंद्र कुमार गढ़े को समन्वयक डॉ.पांडेय ने रेड रिबन लगाया.
छात्र-छात्राओं के द्वारा रैलियां निकालकर, मानव श्रृंखला बनाकर तथा आम लोगों से सामान्य संवाद स्थापित कर एड्स के प्रति जागरूकता लाने का विशेष प्रयास किया जा रहा है. बता दे कि विश्वविद्यालय के गोदग्रामों में भी जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियां की जा रही है. विशेषकर कुलाधिपति व राज् यपाल सुश्री अनुसुइया उइके द्वारा गोद लिये गये ग्राम जंगलपुर में छात्र-छात्राओं व ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से विश्वविद्यालय के द्वारा विभिन्न प्रकार की जागरूकता गतिविधियां जारी हैं. इस पूरे अभियान में विद्यार्थियों के साथ विश्वविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षक, शोधार्थी सहित पूरा विश्वविद्यालय परिवार शामिल है.