संगीत नगरी में निकलेगी महाकाल की भव्य पालकी यात्रा
तैयारी में जुटे भक्त, आगामी 3 अगस्त को होगा आयोजन
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ. संगीत नगरी खैरागढ़ में रूद्र स्वरुप महाकाल की भव्य पालकी यात्रा निकलेगी। आगामी 3 अगस्त को होने वाले उक्त आयोजन के लिये भक्त व्यापक तैयारी में जुटे हुये हैं।
जानकारी हो कि 3 अगस्त को श्रीराम गौ सेवा समिति व बोल बम कांवड़ यात्रा समिति के तत्वधान में भगवान महाकाल भव्य पालकी यात्रा निकाली जायेगी जो मुख्य मार्गो से निकलकर नगर भ्रमण करेंगी। 3 अगस्त शनिवार को दोपहर 1 बजे महाकाल की पालकी यात्रा निकाली जायेगी जिसका प्रारंभ श्रीराम गौ सेवा केंद्र, किल्लापारा खैरागढ़ से नगर भ्रमण करते हुये शिव मंदिर बस स्टैण्ड पहुंचेगी। श्रीराम गौ सेवा समिति व बोल बम कांवड़ यात्रा समिति ने इस भव्य आयोजन में नगरवासियों सहित भोलेभक्तों को धर्म लाभ प्राप्त करने व भव्य पालकी यात्रा में शामिल होकर उक्त पुनीत आयोजन को सफल बनाने की क्षेत्रवासियों से अपील की हैं।