संगीत नगरी खैरागढ़ में 8वीं बार लहराया 51 फीट ऊंचा तिरंगा
तिरंगा यात्रा निकालकर देश की सेवा में रत जवानों की अगुवाई में हुआ आयोजन
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. संगीत नगरी खैरागढ़ में अनवरत 8वीं बार 51 फीट ऊंचे तिरंगा ध्वज का आरोहण विविध आयोजनों के साथ समारोहपूर्वक किया गया। नगर की एकमात्र गरिमा स्थली अंबेडकर चौक में विगत 13 अगस्त को 51 फीट ऊंचे तिरंगे का आरोहण इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त बुक कीपर व समाजसेवी गैंदलाल यदु के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर अतिथि के रूप में क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी लाल अशोक सिंह, अशोक मुणत व सत्यनारायण सिंह विशेषतौर पर उपस्थित रहे। सर्वप्रथम आयोजन की शुरूआत मुख्य अतिथि गैंदलाल यदु के निज निवास टिकरापारा से तिरंगा यात्रा निकालकर की गई।
देशभक्ति गीतों व नारों के साथ तिरंगा यात्रा नागरिक एकता मंत्र की अगुवाई में आयोजन स्थल अंबेडकर चौक पहुंची जहां से अतिथियों के सम्मान में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय परिसर में निर्मल त्रिवेणी अभियान के संयोजन में वृक्षारोपण किया गया। परंपरा अनुसार मुख्य अतिथि व अतिथियों द्वारा आयोजन समिति नागरिक एकता मंच को 51 फीट ऊंचाई पर ध्वजारोहण करने विशेष रूप से निर्मित तिरंगा ध्वज भेंट किया गया। मंच पर अतिथियों को हमर तिरंगा हमर अभिमान का बैच लगाकर एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मंच से मुख्य अतिथि श्री यदु ने आयोजन के लिये शुभकामनाएं दी वहीं लाल अशोक सिंह ने अनवरत स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित हो रहे उक्त कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुये कहा कि प्रति वर्ष 51 फीट ऊंचा तिरंगा फहराकर नागरिक एकता मंच ने नगर सहित क्षेत्रवासियों को साम्प्रदायिक सद्भावना व एकता के सूत्र में पिरोने का बेमिसाल काम किया है। समारोह का संचालन करते हुये संस्था के सदस्य अनुराग शांति तुरे ने अपनी कविताओं के माध्यम से देशभक्ति की अमिट भावना को प्रदर्शित किया वहीं समारोह स्थल पर ड्रीम्स एकेडमी के जवानों ने देशभक्ति गीतों पर शानदार करतब दिखाकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा अखबार वितरकों को सम्मानित किया गया। समारोह में विशेषतौर पर समाजसेवी उत्तम कुमार बागड़े, शमशुल होदा खान, किशोर शर्मा, कपिनाथ महोबिया, पार्षद अजय जैन, युवा समाजसेवी नवनीत जैन, अमीन मेमन, सत्येन्द्र वर्मा, याकूब खान, श्रीमती संतरीन बाई यादव, वंदना टांडेकर, सीमा खान, यतेन्द्रजीत सिंह, राजेश मिश्रा, डॉ.आकाश कन्नौजे, ऋषिदीप सिंह, दानेश सिंह, सूर्यकांत यादव, पूर्व पार्षद व सभापति सोनू ढीमर, गोरेलाल वर्मा, सुनील यादव, ड्रीम्स एकेडमी के लखेश्वर जंघेल, बलराम यदु, हेमंत कुमार ब्रम्हभट्ट, मंगल सारथी, नितेश जैन, गोविंद सोनी, विनोद रजक, महेश बंजारे, कमलेश बोमले, राजकुमार बोरकर, रमेश यदु, हेमंत लहरे, राहुल यादव, चंदन यादव, इंदर यादव, मुकेश यादव, पुरूषोत्तम यादव, हीरा यादव, ललिता यादव, वीणा यादव, लता यादव, भारती यादव, चित्ररेखा यादव, सरस्वती यदु, जनक यादव, घनश्याम यादव, सोनू, अर्जुन यदु सहित नागरिकगण मौजूद थे।