Advertisement
KCG

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ खैरागढ़ में मनाया गया राज्योत्सव

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा राजा फतेह सिंह खेल मैदान में एक दिवसीय जिला स्तरीय राज्योत्सव पर्व मनाया गया। इस दौरान महाविद्यालय सहित स्कूली के छात्रों द्वारा मनमोहक प्रस्तुति दी गई वहीं विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल भी लगाया गया था जो आकर्षण का केंद्र रहा। सर्वप्रथम जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिला पंचायत सभापति घम्मन साहू, नपा अध्यक्ष गिरिजा चंद्राकर, कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा व एसपी त्रिलोक बंसल द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं पूजा-अर्चना की गई।

इसके पश्चात अतिथियों द्वारा स्टॉल का निरीक्षण किया गया। इस दौरान कलेक्टर चन्द्रकांत वर्मा व एसपी त्रिलोक बंसल ने विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलों का जायजा लिया। कार्यक्रम में वेसलियन अंग्रेजी माध्यम स्कूल खैरागढ़ द्वारा सामूहिक गीत-नृत्य अरपा पैरी के धार महानदी हे अपार तथा पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी स्कूल के बच्चों ने सुआ गीत पर सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी। शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला मदराकुही के बच्चों ने बारहमासी गीत, विवेकानंद पब्लिक स्कूल खैरागढ़ के बच्चों ने सरगुजिया नृत्य की प्रस्तुति दी। सरस्वती उच्चतर माध्यमिक शाला के बच्चों ने सामूहिक दुर्गा पूजा (बंगाली) नृत्य, कन्या उच्च. माध्य. शाला के बच्चों ने कर्मा नाचे ल जाबो गीत पर सामूहिक नृत्य किया वहीं बख्शी स्कूल के छात्रों ने कर्मा के ताल मा झूमबो गीत पर मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। इसके अलावा वीरांगना अवंति बाई शास.महाविद्यालय छुईखदान, शास.नवीन महाविद्यालय ठेलकाडीह, रानी रश्मि देवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़, शासकीय पॉलिटेक्निक खैरागढ़, रानी अवंती बाई लोधी कृषि महाविद्यालय छुईखदान के छात्र-छात्राओं ने भी

शानदार संस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर प्रेम कुमार पटेल, संयुक्त कलेक्टर सुरेंद्र ठाकुर व सुमन राज, एडीएम खैरागढ़ टंकेश्वर प्रसाद साहू, एसडीएम छुईखदान रेणुका रात्रे सहित जनप्रतिनिधिगण व गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page