
हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में हुआ आयोजन
सत्यमेव न्यूज के लिए मनोहर सेन खैरागढ़। गुरु बालकदास समिति के तत्वावधान में रविवार को गुरु बालकदास जयंती हर्षोल्लास और धार्मिक आस्था के साथ मनाई गई। इस अवसर पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। शोभायात्रा का शुभारंभ दिलीप सिंह मंगल भवन से हुआ जो आंबेडकर चौक, इतवारी बाजार और बक्शी मार्ग से होकर पुनः मंगल भवन में संपन्न हुई।
सतनाम पंथ की परंपरा और संस्कृति का दिखा अद्भुत नजारा
यात्रा के दौरान सतनाम पंथ की परंपरा और संस्कृति का अद्भुत नजारा देखने को मिला। अखाड़ा प्रदर्शन, पारंपरिक पंथी नृत्य, डीजे की धुन और जैतखाम की आकर्षक झांकी मुख्य आकर्षण रहीं। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्पवर्षा और स्वागत कर उत्साह बढ़ाया। झांकियों ने जहां श्रद्धालुओं का मन मोह लिया वहीं समाज की एकता और गुरुजी के आदर्शों का संदेश भी दिया। शोभायात्रा में सतनामी समाज के साथ-साथ सर्व समाज के लोग भी शामिल हुए। श्रद्धालुओं का जोश देखते ही बन रहा था। इस अवसर पर डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा, पूर्व विधायक भुनेश्वर बघेल, नितिन भांडेकर, गोपी वर्मा, तेजराम वर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे। शोभायात्रा के समापन पर पंथी पार्टी एवं समाजसेवियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया वहीं समाज के वरिष्ठजनों और युवाओं ने सामूहिक रूप से गुरु बालकदास जी के आदर्शों और सतनाम पंथ के सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया। आयोजन की सफलता पर समिति अध्यक्ष उमेश कोठले ने संरक्षक गुलाब चंदेल, शत्रुघ्न घृतलहरें, कमलेश कोठले, दिलीप लहरे, यशवंत कोठले, पप्पू पात्रे, राजेश बर्मन, आर्यन बेरवंशी, दिनू प्रकाश भारती सहित सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
गुरु बालकदास जयंती पर निकली इस शोभायात्रा ने न केवल समाज की एकजुटता का परिचय दिया बल्कि गुरुजी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संदेश भी दिया।