पत्रकार बसंत शर्मा को मातृशोक

सत्यमेव न्यूज़ राजनांदगांव. अभिभाजित राजनांदगांव जिले के वरिष्ठ पत्रकार बसंत शर्मा को मातृ शोक हुआ है। उनकी सरल ह्रदय, ममतामयी माताजी श्रीमती शोभा देवी शर्मा का आकस्मिक निधन मंगलवार 12 नवंबर को दोपहर 3.30 बजे हो गया। वे अटल मंच के संरक्षक प्रेमचंद शर्मा की धर्मपत्नी, प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष बसंत शर्मा व एनबी प्रिंटर्स राजनांदगांव के संचालक आशीष शर्मा की माता जी थी। उनका अंतिम संस्कार बुधवार 13 नवंबर की सुबह 9 बजे होगा। अंतिम यात्रा शर्मा निवास ओसवाल लाइन राजनांदगांव से स्थानीय मुक्तिधाम के लिए निकलेगी जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Exit mobile version