संकुल समन्वयक मधुर सिंह राजपूत पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. पंचायत चुनाव के दौरान संकुल समन्वयक मधुर सिंह राजपूत पर आचार संहिता के उल्लंघन का कांग्रेसियों ने आरोप लगाया है। ग्राम करमतरा संकुल में पदस्थ मधुर सिंह राजपूत पर चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित करने पार्टी एवं व्यक्ति विशेष अभ्यर्थी के पक्ष में प्रचार करने और मतदाताओं पर दबाव डालने का आरोप लगाया है। कांग्रेसियों के अनुसार संकुल समन्वयक ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुये न केवल स्कूली मध्यान्ह भोजन में कार्यरत महिलाओं को विशेष पार्टी को वोट देने के लिये मजबूर किया बल्कि ग्रामीणों को भी प्रभावित करने का प्रयास किया इससे कई अभ्यर्थियों के चुनाव परिणाम प्रभावित होने की आशंका जताई जा रही है। इस मामले को लेकर विधायक प्रतिनिधि रिंकू गुप्ता ने जिला शिक्षा अधिकारी लालजी द्विवेदी को ज्ञापन सौंपते हुये उन्होंने मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये। ज्ञापन सौंपने के दौरान विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन, नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष दीपक देवांगन, पूर्व सरपंच खुमान वर्मा उपस्थित रहे।

Exit mobile version