Advertisement
पॉलिटिक्स

संकल्प शिविर में पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने रमन सिंह और विक्रांत सिंह पर कसा तंज

शिविर में सीएम भूपेश ने साम्प्रदायिक और जातिवादी शक्तियों को हराने का दिलाया संकल्प

ठेठ छत्तीसगढ़ी में कहा: मामा भांचा के नाव हा खपला जाथे

कार्यकर्ताओं से बोले नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलूंगा

कांग्रेस के 48 दावेदारों ने एक साथ सीएम को पहनाई फूल माला

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. शहीद नगरी छुईखदान के फुटबॉल ग्राउंड में संकल्प शिविर के बहाने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल ने लगभग 25 मिनट तक कई विषयों को लेकर अपनी बात रखी और कार्यकर्ताओं को बातों-बातों में ही चुनावी टिप्स दे गये. इस दौरान सीएम बघेल ने न केवल भारतीय जनता पार्टी बल्कि केन्द्र की मोदी सरकार के साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और खैरागढ़ से भाजपा के प्रत्याशी बनाये गये जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह पर भी तंज कसा. सीएम बघेल ने अपने चिर परिचित अंदाज व ठेठ छत्तीसगढ़ी भाषा में बोलते हुये कहा कि परिवारवाद पर लगातार टिप्पणी करने वाली भाजपा ने एक ही परिवार से कई लोगों को टिकट दी है. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह व उनके भांजे विक्रांत सिंह सहित जुदेव परिवार का जिक्र करते हुये श्री बघेल ने कहा कि ऐसी मान्यता है कि एक नाव में मामा और भांजा सवार नहीं होते, नहीं तो नाव पलट जाती है. चुनावी नाव में अगल-बगल की सीट से मामा-भांचा सवार हुये हैं. इस बात को लेकर मजाकिया अंदाज में दर्शक दीर्घा से पूछते हुये सीएम ने कहा कि मामा-भांचा के नाव हा खपला जाथे, ऐखर मन के खपलाही के नहीं जिसके बाद शिविर में बैठे आम लोगों सहित कांग्रेस के नेताओं की हंसी फूट पड़ी. सीएम ने कहा कि देश और प्रदेश में साम्प्रदायिक व जातिवादी शक्तियां हावी है लेकिन हमें छत्तीसगढ़ की परम्परा व संस्कृति को बचाये रखना है जिसे लेकर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संकल्प भी दिलाया और कहलवाया कि भाईचारा बनाये रखने पूरी ऊर्जा से काम करेंगे साथ ही छत्तीसगढ़ के मान-सम्मान को बनाये रखने व यहां की संस्कृति व परम्पराओं की रक्षा व छग के नवनिर्माण के लिये कांग्रेस की नीति के अनुरूप कार्य करेंगे.

नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलेंगे

शिविर में पहुंचे सीएम बघेल ने बातों-बातों में ही केन्द्र की मोदी सरकार पर कई आरोप लगाये और कहा कि कुछ लोग नफरत का बाजार सजाकर बैठे हंै लेकिन हम मोहब्बत की दुकान खोलेंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि अगर कार्यकर्ता मजबूत हैं तभी जनता किसी भी पार्टी को हाथों-हाथ लेती है. उन्होंने बीते 5 वर्षों में अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुये किसान, मजदूर, गौ पालक व वनवासियों के उत्थान के लिये हुये कल्याणकारी कार्यों का जिक्र किया वहीं उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने सभी वर्ग व समुदाय को राशन, स्वास्थ्य सुविधा व बेहतर शिक्षा का अवसर दिया है.

सभी 48 दावेदारों ने सीएम को पहनाई फूल माला

शिविर में स्वागत के दौरान पार्टी की ओर से दावेदारी कर रहे सभी 48 दावेदारों ने सीएम भूपेश बघेल को एक साथ जम्बो फूल माला पहनाई. इस दौरान सीएम ने उन्हें एकजुटता का संदेश दिया और यह भी संदेश देने की कोशिश की आपस में सिर फुटव्वल कर रहे दावेदार पार्टी के हित में काम करे. इस दौरान भूपेश बघेल भाषण देते हुये भावुक भी दिखे.

छत्तीसगढ़ व गुजरात मॉडल में फर्क- इधर पैसा जनता की जेब में उधर दोस्तों की जेब में

अपने भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ व गुजरात मॉडल का जिक्र करते हुये भाजपा पर बड़ा हमला बोला और कहा कि छत्तीसगढ़ मॉडल में जनता का पैसा जनता की जेब में जाता है लेकिन गुजरात मॉडल में सब रूपया दोस्तों की जेब में चला जाता है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने प्रदेश के 40 लाख लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है. हम बटन दबाकर 15 दिन में गोबर खरीदी, महीने में कर्मचारी भत्ता, लघु उपज संग्राहकों को रकम व भूमि श्रमिकों को राशि देने के साथ ही हर तीन माह में किसानों को न्याय योजना के तहत रूपया देते रहे हैं. कांग्रेस की सरकार को बनाये रखने अब जनता को एक बार बटन दबाना है, इसे लेकर उन्होंने मतदाताओं से पूछा कि वे किसमें बटन दबायेंगे तो गूंजित ध्वनि से पंजा की आवाज आयी.

जनता के खिलाफ मैं एक भी फैसला नहीं लेता

सीएम बघेल ने विगत दिनों खैरागढ़ में विश्वविद्यालय के रायपुर में संचालित होने वाले ऑफ कैम्पस स्टडी सेंटर के आंदोलन को लेकर कहा कि वह जनता के खिलाफ कोई फैसला नहीं लेते. खैरागढ़ की जनता ने कहा कि ऑफ कैम्पस रायपुर नहीं जायेगा तो नहीं जायेगा वहीं उन्होंने पिछले उपचुनाव में अपने अनुभवों का जिक्र करते हुये कहा कि खैरागढ़-छुईखदान-गंडई की जनता ने जिला बनाने की मांग रखी और जिला बन गया.

भूपेश बघेल मोदी के सामने नहीं टिक सकता

अपने भाषण के दौरान भूपेश बघेल ने यह कहकर सबको चौंका दिया कि वह मोदी के सामने नहीं टिक सकते लेकिन कुछ सेकेंड की घोर खामोशी के बाद श्री बघेल ने कहा कि मोदी बहुत बढिय़ा आदमी है, उनके पास ईडी और आईटी है. फिर उन्होंने ठेठ छत्तीसगढ़ी में मजाकिया अंदाज में कहा कि जतेक कुकुर-बिलई नई घूमे कसम से ओखर ले ज् यादा दुरूग-भेलाई के गली-गली मा ईडी, आईटी वाले मन घूमथे. इसके बाद उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में जनता से बड़ी कोई ताकत नहीं, कार्यकर्ता अगर ठान ले खासतौर पर कांग्रेस के कार्यकर्ता तो जीत कोई नहीं छीन सकता. इसके बाद सीएम बघेल ने मौजूद सभी लोगों को दोनों हाथ में मु_ी बंधवाकर लडेंग़े-लड़ेंगे-लड़ेंगे का नारा लगावाया. इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदीप चौबे, नवाज खान, विधायक यशोदा वर्मा, पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, कांग्रेस जिला अध्यक्ष गजेन्द्र ठाकरे सहित सभी 48 दावेदार व कांग्रेस के वरिष्ठ-कनिष्ठ कार्यकर्ता मौजूद थे.

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page