
30 से अधिक गांवों के किसानों की ट्रैक्टर रैली के बाद शनिवार को हुआ था उग्र प्रदर्शन
सोशल मीडिया पर युवा कृषकों का फूट रहा गुस्सा
लगातार वायरल हो रहे है विरोध के वीडियो
दूसरे दिन प्रशासन ने हटाई बैरिकेटिंग
कुछ पुलिस जवान व दर्जन पर से अधिक युवा किसानों के घायल होने की खबर
सीमेंट परियोजना को लेकर राजनीतिक गर्माहट भी बढ़ी
मुद्दे को लेकर विधायक यशोदा वर्मा की आज पत्रकारवार्ता
सत्यमेव न्यूज के लिए अनुराग शाँति तुरे की रिपोर्ट खैरागढ़। श्री सीमेंट फैक्ट्री परियोजना के विरोध में शनिवार को ग्राम संडी, पंडरिया बुंदेली, विचारपुर, भरदागोड सहित 30 से अधिक गांवों के किसानों ने विशाल ट्रैक्टर रैली निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया। रैली के बाद देर शाम शहीद नगरी छुईखदान में आंदोलनकारियों और पुलिस बल के बीच उग्र झड़प हो गई जिसके बाद जिलेभर में तनाव की स्थिति बनी हुई थी। हालांकि रविवार तक हालात सामान्य बताए जा रहे हैं किंतु परियोजना को लेकर किसानों के मन में गहरा रोष अभी भी कायम है। विशेष रूप से प्रभावित क्षेत्रों के युवा कृषक इस परियोजना के विरोध में अधिक आक्रोशित नजर आ रहे हैं। वे लगातार वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं जिससे विरोध की लहर और भी तेज होती दिख रही है। दूसरी ओर शनिवार की घटना के बाद रविवार को जिला प्रशासन ने आमगांव से छुईखदान और जिला मुख्यालय खैरागढ़ तक लगाए गए सुरक्षा स्टॉपर और बैरिकेटिंग हटा दिए हैं। कलेक्ट्रेट परिसर के सामने स्टेट हाईवे पर की गई नाकेबंदी भी समाप्त कर दी गई है। प्रशासन ने किसानों की रैली को प्रतिबंधित क्षेत्र से दूर रखने की रणनीति बनाई थी जो सफल भी रही लेकिन छुईखदान में देर शाम हिंसक स्थिति बन गई। सूत्रों के अनुसार शनिवार की झड़प में पुलिस के 5 से अधिक जवान घायल हुए जो सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचे थे वहीं इन जवानों को हल्की चोटें आई हैं परंतु एक डीएसपी-स्तरीय अधिकारी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं और उनका बाहर उपचार चल रहा है वहीं दूसरी ओर, कई घायल किसान विशेषकर युवा सरकारी अस्पताल जाने से बचते हुए निजी चिकित्सा केंद्रों में उपचार करा रहे हैं ताकि उनकी पहचान उजागर न हो और उन पर किसी तरह की कानूनी कार्रवाई की स्थिति न बने।
घटना के बाद राजनीतिक बयान बाजी हुई तेज
घटना के बाद राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है। भाजपा नेता सुधीर गोलछा ने खैरागढ़ विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा पर फैक्ट्री का समर्थन करने और आंदोलन से दूरी बनाने का आरोप लगाया है। इसके जवाब में विधायक वर्मा ने अपना रुख स्पष्ट करते हुए कहा कि वे पूरी तरह किसानों के साथ हैं और श्री सीमेंट परियोजना का स्पष्ट रूप से विरोध करती हैं। उन्होंने सोमवार सुबह 11 बजे जिला मुख्यालय खैरागढ़ में पत्रकार वार्ता आयोजित करने की घोषणा की है जिसमें परियोजना का विरोध कर रहे ग्रामीण नेता भी उपस्थित रहेंगे। पत्रकार वार्ता के बाद वे कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपेंगी। फिलहाल जिले में श्री सीमेंट परियोजना को लेकर राजनीतिक गहमागहमी तेज हो गई है और किसान आंदोलनों की तीव्रता भी लगातार बढ़ रही है।