घर में घुसकर पति-पत्नी से मारपीट, जुर्म दर्ज
मामला ग्राम धौराभाठा का
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. गातापार जंगल थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धौराभाठा में घर घुसकर पति-पत्नी से मारपीट करने का मामला सामने आया है. जानकारी अनुसार ग्राम धौराभाठा निवासी भगवती बाई पति भीखम साहू उम्र 57 साल ने गातापार जंगल थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गोपेन्द्र साहू उम्र 25 साल, कांति साहू उम्र 23 साल दोनों निवासी लखोली राजनांदगांव तथा चन्द्रभूषण सिंह ठाकुर निवासी सांकरा तीनों बुधवार 13 जुलाई को उसके घर घुसकर माँ-बहन की गंदी-गंदी गाली दी और उसके बाल खींचकर मारपीट किये. मारपीट से उसकी साड़ी फट गई और तीनों मिलकर उसे जान से मारने की नियत से उसका गला दबा रहे थे.
बीच-बचाव करने पहुंचे उसके पति भीखम को भी तीनों ने मिलकर मारा और दोनों को कमरे में बंद कर मोबाईल छीन लिया. दूसरे दिन 14 जुलाई को गोपेन्द्र साहू ने उसके पति भीखम को फोन कर जान से मारने की धमकी देने लगा और तुम लोगों को घसीट-घसीट कर मारूंगा, तुम्हारे तुकड़़े करके नदी में बहा दूंगा कहकर धमकी दे रहा था. गातापार पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट पर तीनों आरोपियों के विरूद्ध आईपीसी की धारा 294, 323, 34, 452, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है.