विद्युत कनेक्शन के नाम पर किसानों से अवैध वसूली की शिकायत

मामले की जानकारी के बाद युवा कांग्रेस ने जताया विरोध
खैरागढ़. जिला केसीजी में खरीफ फसल की बुआई प्रारंभ होते ही किसानों द्वारा अस्थायी और स्थायी विद्युत कनेक्शन के लिये आवेदन की प्रक्रिया तेज़ हो गई है लेकिन इस बीच विद्युत विभाग पर गंभीर आरोप लगे हैं।
युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुलशन तिवारी ने कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को पत्र लिखकर किसानों से की जा रही अनियमित एवं अत्यधिक शुल्क वसूली पर रोक लगाने की मांग की है। गुलशन तिवारी ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि पूर्व वर्ष में 3 एचपी अस्थायी विद्युत कनेक्शन के लिये शासन द्वारा निर्धारित ₹3300 के स्थान पर किसानों से ₹5000 तक वसूले गये। यही नहीं स्थायी कनेक्शन के नाम पर भी अलग-अलग किसानों से भिन्न-भिन्न राशि वसूलने की शिकायतें सामने आई हैं। इसे भ्रष्टाचार की श्रेणी में रखते हुये विभागीय अधिकारियों विशेष रूप से लाइनमैन, कनिष्ठ अभियंता और सहायक अभियंता पर मिलीभगत का आरोप लगाया गया है। गुलशन ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही विभाग द्वारा अनियमित वसूली पर रोक नहीं लगाई गई और दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई तो युवा कांग्रेस किसानों के साथ मिलकर विद्युत विभाग कार्यालय का घेराव करने को बाध्य होगी। किसानों की ओर से भी मांग की जा रही है कि विद्युत कनेक्शन की प्रक्रिया पारदर्शी बनाई जाये और शासन द्वारा निर्धारित शुल्क की स्पष्ट जानकारी प्रत्येक आवेदक को दी जाये। ग्रामीण क्षेत्रों में इस विषय को लेकर रोष स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।