धर्म
श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर दाऊचौरा शीतला मंदिर प्रांगण में होगा भव्य आयोजन

पूजा अर्चना व महा आरती का होगा आयोजन
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर दाऊचौरा शीतला मंदिर प्रांगण में भव्य आयोजन किया जाएगा दाऊचौरा शीतला मंदिर सेवा समिति के संरक्षक राकेश चंदवानी ने बताया अयोध्या में हमारे रामलाल विराजमान होने वाले हैं जिसके स्वागत में दाऊचौरा स्थित शीतला माता मंदिर प्रांगण में मां शीतला की भव्य महाआरती, मंदिर प्रांगण में दीप दान, हनुमान चालीसा पाठ, मुस्का नदी रपटा घाट में दीपदान एवं मां गंगा जी की आरती, महाप्रसादी का वितरण होगा जिसमें बड़ी संख्या में धर्म प्रेमी दाऊचौरा वार्ड नं 16,17, के लोग शामिल होंगे एवं समस्त नगर व क्षेत्रवासियों को शामिल होने की अपील शीतला माता मंदिर सेवा समिति द्वारा की गई हैं.