श्रमिक दिवस पर खैरागढ़ के अवेली में मनाया गया बोरे बासी महोत्सव, पूर्व मुख्यमंत्री बघेल हुए शामिल

आयोजन में खैरागढ़, डोंगरगांव व डोंगरगढ़ विधायक सहित कई नेता हुये शामिल
पूर्व सीएम बघेल ने कहा हम श्रमिकों के सम्मान में मानते रहेंगे बोरे बासी तिहार

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. श्रमिक दिवस के अवसर पर खैरागढ़ के ग्राम अवेली में समारोहपूर्वक बोरे बासी महोत्सव मनाया गया यहाँ मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा, डोंगरगांव विधायक दलेश्वर साहू व डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुये। इस अवसर पर पूर्व सीएम बघेल ने कहा हम श्रमिकों और गरीब किसानों के सम्मान में हर साल 1 मई को बोरे बासी तिहार मानते रहेंगे क्योंकि दुनिया के सभी निर्माण कार्यों को मजदूर ही पूरा करते है उनके बिना किसी भी निर्माण की कल्पना नहीं की जा सकती और गरीब मजदूरों का सबसे प्रिय भोजन बोरे बासी ही है और इसमें गजब का विटामिन है इसलिए मजदूर और उनके भोजन को सम्मान मिलना चाहिए। श्री बघेल ने कहा कि उनकी सरकार में बोरे बासी, ठेठरी, खुरमी और छत्तीसगढ़ की हर रोटी-पीठी को महत्व देकर छत्तीसगढ़ के हर तीज त्यौहार को सम्मान दिया छुट्टियां घोषित की लेकिन जब से भाजपा की सरकार आई है छत्तीसगढ़ की संस्कृति को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है इसलिए भाजपा के नेता काजू किशमिश खाते है। हमारी सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व.डॉ.मनमोहन सिंह और सोनिया गाँधी के नेतृत्व में श्रमिकों के सम्मान के लिये मनरेगा शुरू किया जो अब भाजपा राज में बंद होने की कगार में है। भाजपाइयों को गरीब और मजदूर किसानों से कोई मतलब नहीं है।
स्कूल-कॉलेज नहीं दारु भट्टी खोल रही भाजपा सरकार
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि भाजपा की साय सरकार गरीबों के शिक्षा के स्तर को जानबूझकर गिराना चाहती है इसलिए भाजपा राज में स्कूल-कॉलेज नहीं नई दारू भट्टियां खुल रही है। गरीब, मजदूर, किसानों का इलाज नहीं हो पा रहा है। स्वामी आत्मानंद स्कूल बंद किये जा रहे है और पीएमश्री के नाम से आज छत्तीसगढ़ में शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। हालत यह है की ट्रिपल इंजन की सरकार किसानों का धान तक ठीक तरीके से खरीद नहीं पा रही है।
भाजपा राज में हो रहा हर समाज का अपमान

पूर्व सीएम ने खैरागढ़ में तोड़े गये मीरा बाई चौक मामले को लेकर आरोप लगाया कि भाजपा राज में हर समाज का अपमान हो रहा है। आदिवासी भाइयों को नक्सली बताकर लगातार जेल भेजा जा रहा। पहले बलौदाबाजार मामले में साजिश के तहत सतनामी समाज के नेताओं को जेल में डाला गया फिर लोहारीडीह मामले में साहू समाज और अब भाजपाइयों का मन इंसानो के अपमान से नहीं भरा तो मदिरों और मूर्तियों को भी नहीं छोड़ रहे। भूपेश ने कहा भाजपा राज में हिन्दू-मुस्लिम तो होता ही रहता है पर अब ईसाइयों और बौद्ध के बाद जैन सामाज भी निशाने पर है। खैरागढ़ में भगवान कृष्ण की अनन्य भक्त और राष्ट्रीय संत कवियत्री मीरा बाई की मूर्ति को गलत तरीके से हटाकर पूरे मीरा बाई चौक को तोड़ दिया गया है यह यादव समाज और क्षत्रिय समाज के साथ संत तथा कवि-साहित्यकार समुदाय का भी अपमान है। उन्होंने पहलगाम की दर्दनाक घटना का जिक्र करते हुये कहा कि भाजपा राज में अब कोई सुरक्षित नहीं है।
सरकार मौन है और भाजपाइयों से सवाल पूछना गुनाह है
बघेल ने केंद्र की मोदी और राज्य की साय सरकार को आड़े हाथों लेते कहा कि भाजपा की सरकारें मूक और बधिर हो चुकी है। सरकार के प्रतिनिधि मौन है और भाजपाइयों से सवाल पूछना गुनाह हो गया है। भाजपा के लोग बदले की भावना से काम करते है। इससे पहले खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा ने कहा कि स्कूल कॉलेज खोलना छोड़कर भाजपा दारु भट्टी खोल कर युवाओं का भविष्य और जीवन खराब कर रही। भाजपा ने केवल पूंजीपतियों के लिये ही सोचा है कभी मजदूर और गरीब किसान के लिये नहीं सोचा। यशोदा ने चेतावनी दी कि खैरागढ़ विधानसभा में दारु भट्टी नहीं खुलने देंगे और जनता के साथ इसका विरोध होगा। डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता ने कहा कि छत्तीसगढ़ की माताएं बहने 1 हजार के लिये आज कितना नुकसान उठा रही है। मनरेगा, धान का बोनस और पीएम आवास की राशि में कटौती के साथ शराब के दाम बढ़ाकर भाजपा ने जनता की खूब जेब काटी है। आयोजन में डोंगरगांव विधायक दलेश्वर ने श्रमिक दिवस पर गीत सुनाकर छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सामने रखा। इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रतिमा चंद्राकर, गिरीश देवांगन, नीलाम्बर वर्मा, गजेंद्र ठाकरे, देवराज किशोर दास, छुईखदान नपं अध्यक्ष नम्रता दास, गिरिराज दास वैष्णव, पदमा देवी सिंह, पदम कोठारी, निर्मला वर्मा, शताक्षी सिंह, विजय वर्मा, मनराखन देवांगन, नीना ताम्रकार, आकाशदीप सिंह, रामकुमार पटेल, कोमल साहू, विनोद ताम्रकार, दीपक देवांगन, अरुण भारद्वाज, सूर्यकांत यादव, कामदेव जंघेल, आरती महोबिया सहित कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद थे।