विधायक सहित समाजसेवी हुये शामिल, सामूहिक रूप से खिलाई गई बोरे बासी
खैरागढ़. 1 मई को खैरागढ़ विधानसभा के ग्राम झुरानदी में श्रमिकों के सम्मान में सम्मलेन का आयोजन हुआ. सम्मेलन में विधायक यशोदा नीलांबर वर्मा सहित समाजसेवियों ने श्रमिकों के साथ बोरे-बासी खाये. इस अवसर पर चटनी, भाजी, प्याज के साथ बोरे-बासी त्योहार में सामूहिक भोज का आयोजन हुआ. खैरागढ़ विधायक ने अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर श्रमिकों के उत्साहवर्धन के लिये बोरे-बासी त्यौहार में शामिल होने की अपील की थी. विधायक ने कहा की इस दिन को मेहनत के उत्सव के रूप में मनाया जाता है. मजदूर के बिना किसी भी समाज या राष्ट्र की उन्नति की कल्पना भी नहीं की जा सकती है लेकिन हमारे प्रदेश में यह दिवस इसलिए और भी खास है क्योंकि हमारा प्रदेश किसानों, आदिवासियों और मजदूरों का प्रदेश है. श्रम का सम्मान करने और श्रम का उत्सव मनाने के लिए 1 मई को बोरे बासी तिहार के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. यहाँ विधायक श्रीमती वर्मा ने बोरे बासी के फायदे बताते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति में बोरे बासी का बड़ा महत्व है, किसानों और श्रमिकों के साथ आम छत्तीसगढ़िया लोगों का भी यह बड़ा प्रिय आहार है, अपने पौष्टिक गुणों और स्वाद के कारण यह हमारी लोक-संस्कृति में रच-बस गया है. यह हमारे शरीर के लिए बहुत ही फायदेमंद है, बोरे-बासी में सारे पोषक तत्व मौजूद होते हैं. गर्मी के दिनों में बोरे-बासी शरीर को ठंडा रखता है. इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीलांबर वर्मा, मोतीलाल जंघेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष गजेंद्र ठाकरे, छुईखदान जनपद अध्यक्ष नीना विनोद ताम्रकार, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष कामदेव जंघेल, खैरागढ़ ग्रामीण अध्यक्ष आकाशदीप सिंह गोल्डी, खैरागढ़ शहर अध्यक्ष भीखमचंद छाजेड़, छुईखदान अध्यक्ष रामकुमार पटेल, प्रियंका जंघेल, अशोक जंघेल, लिखन जंघेल, सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और श्रमिक शामिल रहे.