Advertisement
KCG

शौचालय निर्माण में फर्जीवाड़ा, निर्माण हुआ ही नही और हो गया भुगतान

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत टेकापार कला में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनाए जाने वाले शौचालय निर्माण में जमकर भष्ट्राचार को अंजाम दिया हैं. ग्राम पंचायत टेकापारकला में कुल 35 हितग्राहियों के लिए शौचालय निर्माण स्वीकृत हुआ था जिसमें 33 हितग्राहियों को स्वीकृत रूपयें भुगतान किया जा चुका हैं लेकिन पंचायत के कर्ताधर्ता द्वारा ऐसे हितग्राहियों को भुगतान किया गया हैं जिसका पहले से ही शौचालय निर्माण हुआ हैं. 35 हितग्राहियों में कुछ ऐसे जिसका शौचालय निर्माण वर्ष 2013 में बना हुआ हैं फिर भी हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने और हितग्राहियों से कमीशन पाने अपने खास लोगो को फर्जी तरीके से प्रस्ताव करके शौचालय निर्माण के स्वीकृत किया गया. 

टेकापार कला में पंचायत के सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक ने मिलीभगत कर व कमीशनबाजी के चक्कर में फर्जी तरीके से हितग्राही पिता पुत्र को लाभ पहुँचाने एक शौचालय का अलग-अलग साइड से फोटो जियों टैग किया गया हैं. और बाप बेटे के खाते में स्वच्छ भारत मिशन की राशि का पूर्ण भुगतान किया जा चुका हैं. पुष्ट जानकारी हैं कि हितग्राही सहायक लाल पिता अर्जुन यादव का शौचालय निर्माण किया गया हैं वहीं पिता अर्जुन यादव के नाम से भी शौचालय निर्माण स्वीकृत हुआ था जिसका शौचालय बना ही नहीं है लेकिन भुगतान कर दिया गया है. नियमानुसार दोनों हितग्राहियों के अलग-अलग शौचालय निर्माण होना था लेकिन सिर्फ एक शौचालय निर्माण कर दोनों हितग्राहियों के खाते में शासकीय रकम डाली गई है, जिसकी जानकारी सरपंच सहित पंचायत प्रतिनिधियों को भी हैं.

जनपद से आए थे जियो टैग करने, हितग्राहीमूलक काम है, मुझे इसके बारे में जानकारी नहीं, मै पता कराता हूँ.

राजेश सिंह (बाबा)

सरपंच

ग्राम पंचायत टेकापारकला

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page