शौक पूरा करने युवक करता था बाइक चोरी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
आरोपी युवक के कब्जे से चोरी की 4 बाइक जप्त
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. क्षेत्र में लगातार चोरी की घटना बढ़ रही है जिसे रोकने और चोरी के आरोपी को पकड़ने पुलिस की टीम लगातार प्रयास कर रही थी. विगत 15 दिनों में दिनदहाड़े बाइक गुम होने की शिकायत लगातार मिल रही थी इसे देखते हुए पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा थाना क्षेत्रों में हुए मोटर सायकल चोरी को गंभीरता से लेते हुए चोरी की घटना पर अंकुश लगाने, चोरी गई मोटर सायकलों को बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार करने सभी थाना प्रभारीयों को दिशा निर्देश दिया था एवं वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों में लगातार संदिग्ध वाहनों की चोकिंग की जा रही थी, जिससे अलग अलग लोगों से वाहनों एवं वाहन कागजात के संबंध में पूछताछ किया जा रहा था. इस दौरान कुछ संदेही व्यक्ति एवं चोरी गई मोटर सायकल के संबंध में जानकारी मिली थी जिसके आधार पर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मुखबीर की सूचना पर संदेही चंद्रकांत उर्फ गुलठू यादव पिता बहाल यादव उम्र 23 वर्ष निवासी डोकराभाठा थाना छुईखदान को हिरासत में लेकर चोरी के मोटर सायकल के संबंध में पूछताछ किया गया, किन्तु संदेही चंद्रकांत यादव पहले अपने बचाव के लिए गोल-मोल जवाब देते रहा और पुलिस को गुमराह करते रहा. आरोपी से सच उगलवाने मनोवैज्ञानिक ढंग से एवं कडाई से पूछताछ करने पर संदेही चंद्रकांत यादव ने अपना शौक पूरा करने के लिये सब्जी बाजार छुईखदान, देशी शराब भट्ठी छुईखदान एवं थाना खैरागढ़ के इतवारी बाजार से कुल 04 नग मोटर सायकल को चोरी करना स्वीकार किया. आरोपी के इकबाल-ए-जुर्म के बाद थाना छुईखदान एवं थाना खैरागढ क्षेत्र से चोरी किये कुल 04 नग मोटर सायकल कीमती लगभग 2,00,000/- (दो लाख) रूपये को आरोपी से जप्त किया गया है. आरोपी के खिलाफ अपराधिक सबूत पाये जाने से धारा 41(1+4) एवं धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया हैं. कार्यवाही में उप निरीक्षक शक्ति सिंह, प्रियंका पैंकरा, प्रधान आरक्षक कमलेश श्रीवास्तव, सियाराम ध्रुव, आरक्षक शिशुपाल साहू व विनोद पोर्ते सराहनीय योगदान रहा.