Advertisement
Uncategorized

शीतलहर से जन-सुरक्षा: स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। प्रदेश में बढ़ती ठंड और शीतलहर की गंभीर स्थिति को देखते हुए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने आमजन की सुरक्षा के लिए विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए हैं। विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि अत्यधिक ठंड के समय अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और यदि संभव हो तो यात्रा को कुछ समय के लिए स्थगित कर दें। अधिकारियों ने कहा कि इस मौसम में गर्म वस्त्र पहनना शरीर का तापमान बनाए रखने के लिए गर्म तरल पदार्थों का पर्याप्त सेवन करना तथा ठंड से बचने के उपाय करना आवश्यक है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि लगातार ठिठुरन अंगों में सुन्नता या उंगलियों के रंग बदलने जैसे लक्षण प्रकट होने पर व्यक्ति को तुरंत चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए। बच्चों गर्भवती महिलाओं और बुजुर्गों के लिए यह मौसम विशेष रूप से संवेदनशील बताया गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने आगाह किया है कि बंद कमरों में कोयला लकड़ी या अंगीठी जलाना अत्यंत खतरनाक हो सकता है क्योंकि इससे निकलने वाली कार्बन मोनोऑक्साइड गैस धीरे-धीरे कमरे में भरकर जानलेवा स्थिति बना सकती है। विभाग ने नागरिकों से आग्रह किया है कि आग जलाने की स्थिति में कमरे में पर्याप्त वेंटिलेशन अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें और किसी भी बंद स्थान पर कोयला जलाने से बचें।

विभाग ने हाइपोथर्मिया के खतरों पर भी विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि शरीर का तापमान अत्यधिक कम हो जाना एक गंभीर चिकित्सा स्थिति है। इस अवस्था में कंपकंपी, अस्पष्ट बोलना, त्वचा का पीलापन, धीमी सांस, मांसपेशियों में जकड़न तथा गंभीर होने पर बेहोशी जैसे लक्षण सामने आ सकते हैं। ऐसी स्थिति में प्रभावित व्यक्ति को तुरंत गर्म स्थान पर ले जाकर कंबल से ढकना चाहिए तथा जल्द-से-जल्द चिकित्सकीय उपचार सुनिश्चित करना चाहिए।

कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल के मार्गदर्शन में जिले में शीतलहर से बचाव हेतु एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की टीमें चिकित्सक खंड चिकित्सा अधिकारी खंड विस्तार एवं प्रशिक्षण अधिकारी पर्यवेक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक तथा मितानिनें लगातार घर-घर पहुंचकर नागरिकों को जागरूक कर रही हैं। इन टीमों द्वारा लोगों को शीतलहर के दौरान अपनाए जाने वाले सावधानियों हाइपोथर्मिया के लक्षणों प्राथमिक उपचार बच्चों एवं बुजुर्गों की विशेष देखभाल और सुरक्षित हीटिंग पद्धतियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में मितानिनों ने विशेष रूप से रात के समय गिरते तापमान के दौरान सतर्क रहने पर जोर दिया है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की अपील मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा ने नागरिकों से मौसम के अनुरूप वस्त्र पहनने स्वयं को ठंड से सुरक्षित रखने तथा किसी भी स्वास्थ्य समस्या की स्थिति में निकटतम स्वास्थ्य केंद्र या अस्पताल से तुरंत संपर्क करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग शीतलहर की स्थिति पर सतत नजर बनाए हुए है और नागरिकों की सुरक्षा के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page