शिक्षिका से अभद्रता, प्रभारी प्राचार्य पर एफआईआर दर्ज

सत्यमेव न्यूज के लिए आकाश तिवारी खैरागढ़। छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के गाड़ाघाट स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला में पदस्थ प्रभारी प्राचार्य मानस दास साहू के खिलाफ महिला शिक्षिका से गाली-गलौच और धमकी देने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है।

शिक्षिका ने आरोप लगाया है कि 13 सितंबर की सुबह विभागवार प्रभार लेने के दौरान साहू ने पूरे स्टाफ के सामने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और धमकी दी कि “नौकरी करना कठिन कर देंगे।” शिक्षिका ने यह भी बताया कि प्रभारी प्राचार्य का व्यवहार उनके प्रति पहले से ही नकारात्मक और महिला की मान-मर्यादा के खिलाफ रहा है। मामले को लेकर शिक्षिका ने पूर्व में जिला शिक्षा अधिकारी को भी लिखित शिकायत दी थी लेकिन कार्रवाई न होने पर उन्होंने थाने में आवेदन प्रस्तुत किया। इसके आधार पर पुलिस ने साहू के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) की धारा 296 और 351(2) के तहत अपराध दर्ज किया है। बहरहाल अभी पुलिस की ओर से क्या कार्रवाई की गई है इसकी जानकारी अप्राप्त है।

Exit mobile version