शिक्षा में कौतूहल: बैहाटोला में बच्चों ने बनाई गुब्बारा कार
सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. शासकीय माध्यमिक शाला बैहाटोला में हर घर गुब्बारा कार अभियान के अंतर्गत गुब्बारा कार बनाकर राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर विज्ञान मेला का आयोजन किया. संस्था के नवाचारी प्रधान पाठक किशोर शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत बच्चों को अनुभव आधारित शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से शाला में हर घर गुब्बारा कार अभियान चलाया गया. जिसमे छात्रों ने गुब्बारा कार बना कर राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर उसे चलाया गया. विज्ञान के प्रति छात्रों की रूचि और समझ बढ़ाने के लिए शाला में विज्ञान मेले का आयोजन भी किया गया. मेले में लगाये गये सभी मॉडल कबाड़ के सामानों से बनाया गया है जिसमें कैलिडिस्कोप, श्वसन तंत्र, स्टेथेस्कोप, पानी में अंडो का तैरना, दर्पण के खेल, वायुदाब, वर्षामापी यंत्र, जल संरक्षण, चन्द्रयान 3, के साथ बहुत से मॉडल कबाड़ से बनाकर बच्चों एवं अन्य छात्रों द्वारा उनकी प्रस्तुति कि गई.
ज्ञात हो कि शाला में अनेक नवाचारी गतिविधियों में विषय विशेषज्ञों को आमंत्रण, कला मेला, मंच प्रदर्शन, लेखन, वाल मैगजीन के साथ ही छत्तीसगढ़ के परम्परागत खेलों का आयोजन से बच्चों के मानसिक विकास के साथ साथ जीवन कौशल भी विकसित होता है.
कार्यक्रम में सभी शिक्षक कल्याण वर्मा, सत्यकुमार गावड़े, तीरथ चन्देल आदि उपस्थित थे.