शिक्षा जगत में अभिनव कार्यों के लिये प्राचार्य प्रफुल्ल चरण नायक को मिला डॉक्टरेट की उपाधि

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. माइलस्टोन पब्लिक स्कूल खैरागढ़ के प्राचार्य प्रफुल्ल चरण नायक को शिक्षा और अंग्रेजी साहित्य के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट एवं नवोन्मेषी कार्यों के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा गया है। यह सम्मान उन्हें नई दिल्ली स्थित कॉन्स्टीट्यूशनल क्लब ऑफ इंडिया में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया। सम्मान समारोह के दौरान उत्तराखंड से राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने श्री नायक को यह उपाधि सम्मानपूर्वक प्रदान की। यह डॉक्टरेट उपाधि “इमर्जिंग अचीवर्स अवार्ड काउंसिल, नई दिल्ली” द्वारा प्रदान की जाती है, जो देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में नवाचार, नेतृत्व और सेवा कार्यों के लिए समर्पित हस्तियों को सम्मानित करती है।श्री नायक ने शिक्षा जगत में सतत नवाचार, प्रभावशाली नेतृत्व और अंग्रेजी साहित्य में विशेष योगदान दिया है। उनके कार्यों से न केवल छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिली है, बल्कि शिक्षक समुदाय को भी एक नई प्रेरणा मिली है। डॉ. नायक की इस उपलब्धि पर नीरज माइलस्टोन पब्लिक स्कूल के समस्त शिक्षकों, शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों के साथ-साथ क्षेत्र के शिक्षाविदों एवं गणमान्य नागरिकों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और इस उपलब्धि को पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय बताया।

Exit mobile version