शिक्षा गौरव अलंकरण से सम्मानित हुई प्राचार्य डॉ.साधना अग्रवाल
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण पुरस्कार योजनान्तर्गत संभाग स्तर पर प्रदत्त संभागीय शिक्षा गौरव अलंकरण 2022 का सम्मान उत्कृष्ट प्राचार्य के रूप में आदर्श शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला खैरागढ़ में पदस्थ डॉ.साधना अग्रवाल को प्रदान किया गया. संभाग स्तरीय चयन समिति द्वारा दुर्ग सम्भाग में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कुल पाँच प्राचार्यो में डॉ.साधना अग्रवाल का भी चयन किया गया. मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण वितरण समारोह का आयोजन संयुक्त संचालक शिक्षा कार्यालय दुर्ग में किया गया जहां डॉ.साधना अग्रवाल को यह सम्मान श्रेष्ठ दायित्व निर्वहन एवं उत्कृष्ट नेतृत्व के लिये प्रदान किया गया. आकाशवाणी द्वारा प्रसारित शैक्षिक कार्यक्रम अनुगूंज में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को सहभागी बनाकर शैक्षिक विषयों पर उन्होंने प्रस्तुति दी है.
आकाशवाणी द्वारा चिन्तन कहानी एवं वार्ता भी डॉ.साधना अग्रवाल का प्रसारित हुआ है. डाईट में रहते हुये श्रेष्ठ शिक्षक प्रशिक्षक का राज् य स्तरीय सम्मान राज् य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद भोपाल द्वारा उन्हें प्राप्त हो चुका है. स्वच्छ विद्यालय एवं दिव्यांग विद्यार्थियों पर क्रियात्मक शोध उनके द्वारा किया गया है. डाईट प्राचार्य एवं विकासखण्ड शिक्षाधिकारी के रूप में भी अपने दायित्यों का कुशलता पूर्वक निर्वहन उन्होंने किया है. डॉ.साधना अग्रवाल के इस सम्मान के लिये विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड समन्वयक, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के सदस्यों, विद्यार्थियों सहित शाला स्टाफ व प्राचार्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुये शुभकामनाएं दी है.