शिक्षक संघ की विकासखंड स्तरीय परामर्श समिति की महती बैठक संपन्न
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. शिक्षक संघ की विकासखंड स्तरीय परामर्श समिति की महती बैठक बीईओ कार्यालय में हुई। बैठक में शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते पूर्व तिमाही में हुई बैठक में 17 बिंदुओं पर की गई समस्याओं की समीक्षा की जिसमें 10-12 बिंदुओं का निराकरण कर देने की जानकारी बीईओ नीलम राजपूत ने प्रतिनिधियों को दी। बैठक में संविलियन से पूर्व कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका में परिवार सूची का अद्यतन, नॉमिनेशन, दो गवाहों के बीच हस्ताक्षर कर पूर्ण किये जा रहे हैं। बैठक में बताया गया कि जिन शिक्षकों का हस्ताक्षर पूर्ण नहीं हुआ है वे कार्यालय में लिपिक से संपर्क कर सकते हैं। शिक्षक, शिक्षिकाओं का एक ही दिवस में नियुक्ति एवं कार्यभार करने बावजूद दोनों के वेतन विसंगति का मामला डॉ.कमलेश्वर सिंह ने उठाया जिसे बीईओ राजपूत ने तत्काल निराकरण करने का भरोसा दिलाया। समग्र शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष ने संकुल समनव्यकों द्वारा ग्रीष्म काल में सेवा करने पर नियमानुसार अतिरिक्त अर्जित अवकाश प्रदान कर सेवा पुस्तिका में जमा करने की मांग पर बीईओ राजपूत ने बताया कि उच्च कार्यालय से संकुल समन्वयकों की ग्रीष्म काल में अवकाश नहीं होने के कारण उन्हें नियमानुसार अर्जित अवकाश प्रदान किए जाने आदेश के बाद ही प्रदान किया जा सकता है। बीईओ राजपूत ने कहा कि शिक्षकों की जीपीएफ कटौती की पास बुक तैयार करने और उनमे माहवार जमा राशि की प्रविष्टि करने प्रत्येक संकुल से दो-दो शिक्षकों का चयन कर उन्हें पास बुक भरने प्रशिक्षित किया जाएगा। उच्च शिक्षा के लिये प्रत्येक सत्र जुलाई में आवेदन मिलने पर उच्च कार्यालय को भेजा जाएगा। उच्च शिक्षा अर्जित करने के पश्चात आवेदन अमान्य होंगे। डॉ.कमलेश्वर सिंह ने संविलियन पूर्व सेवा पुस्तिका में वेतन निर्धारण नियमितीकरण से लेकर समय समय पर पदोन्नति, क्रमोन्नति समयमान के कारण वेतन निर्धारण को वेतन निर्धारण पत्रक एवं सेवा पुस्तिका में अभिलिखित कर स्थानीय निधि प्रेषित करने, स्थानीय निधि से सत्यापन पश्चात सातवें वेतनमान में वेतन निर्धारण का संयुक्त संचालक पेंशन कोष लेखा को भेजने मांग की गयी। अधिकारी ने कहा कि संकुलवार 20-20 सेवा पुस्तिका स्थानीय निधि को प्रेषित की जा रही है। उन्होंने संघ के पदाधिकारियों से कहा कि शिक्षकों की जो भी समस्या विकासखंड स्तर की हो स्कूल समय के पश्चात निराकरण करा सकते है परंतु किसी भी स्थिति में स्कूल में अध्यापन कार्य अवरुद्ध नहीं होना चाहिये समयानुसार शाला शिक्षक, शिक्षिकाओं में की उपस्थिति अनिवार्य रूप से रखने, बिना किसी सूचना या आवेदन के शाला में नदारद शिक्षकों के अनुशासनात्मक कार्यवाही करने कहा। बैठक में बीआरसी सुजीत चौहान, डॉ.कमलेश्वर सिंह, प्रणय महोबे, दिगेश दीक्षित, कोमल कोठारी, भगवती प्रसाद सिन्हा, भूणेश्वर ठाकुर, रविंद गहरवार उपस्थित रहे ।