शिक्षक दिवस पर केन्द्रीय विद्यालय में शिक्षकों का हुआ सम्मान
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़ शिक्षक दिवस के अवसर पर सोमवार 5 सितंबर को केन्द्रीय विद्यालय खैरागढ़ में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जहां विद्यालय के सभी शिक्षकों का अतिथियों के द्वारा सम्मान किया गया. माँ सरस्वती एवं डॉ.राधाकृष्णन की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया गया. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शक्तिचंद्र शर्मा भूतपूर्व उप शिक्षा निदेशक उच्च शिक्षा विभाग उपस्थित रहे. समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि शिक्षक समाज को नई दिशा प्रदान करते हैं. वे बच्चों के भाग्य विधाता हैं. हम सभी को शिक्षकों पर गर्व है. डॉ.अमरनाथ पाठक, सुश्री ललिता देवी, अरविंद कुमार एवं डॉ.श्रावणी सिंह को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया. शिक्षकों के साथ आज़ादी का अमृत महोत्सव एवं कला उत्सव में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को भी राष्ट्रीय स्तर का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया.
विद्यालय के प्राचार्य एसआर कुजूर ने बताया कि संस्कृति और संस्कार शिक्षकों की ही देन है. बच्चों का भविष्य गढऩे के साथ-साथ उन्हें सामाजिक सरोकार से जोडऩे के लिये पूरी निष्ठा एवं लगन के साथ जुटे रहने वाले शिक्षकों का सम्मान वास्तव में शिक्षा के प्रति उनके समर्पण का सम्मान है. समारोह का संचालन लोकेश कुमार टीजीटी अंग्रेजी एवं सुश्री गरिमा द्विवेदी टीजीटी हिंदी ने किया तथा अंत में संगीत शिक्षिका डॉ.श्रावणी सिंह ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया.