Advertisement
KCG

शिक्षकों से निजी बैंक में खाता खुलवाने बना रहे दबाव, फेडरेशन ने की आपत्ति

सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. निजी बैंक का फायदा बताकर शिक्षको का सेलरी एकाउंट निजी बैंक में शिक्षा विभाग के कतिपय समन्वयकों द्वारा खुलवाने पर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन ने आपत्ति दर्ज कराई है। जिजला अध्यक्ष रामलाल साहू ने कहा कि भीषण गर्मी में बेवजह शिक्षकों को परेशान करते हुए विभाग के कुछ कतिपय समंवयको द्वारा फेडरेशन के भोले भाले शिक्षकों को डीईओ, बीईओ और कलेक्टर के आदेश का हवाला और प्राइवेट बैंक का भारी भरकम फायदा बताकर छुईखदान ब्लाक के अलग अलग शालाओ मे कार्यरत शिक्षको को चालीस पचास किमी दूर खैरागढ़ शहर मे सेलरी खाता खुलवाया जा रहा है। रामलाल साहू ने कहा कि छुईखदान ब्लॉक के जंगलपुर और धोधा संकुल समंवयक द्वारा दोनो संकुल अंतर्गत आने वाले शालाओ मे पदस्थ शिक्षको को भीषण गर्मी में बुलाकर सेलरी खाता खुलवाया जा रहा है जबकि विभागीय अधिकारियों द्वारा ऐसा कोई लिखित आदेश नहीं दिया गया है.

जिलाध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि दोनो संकुल समंवयक अपनी मनमानी कर रहे है। चालीस पचास किलोमीटर दूर खैरागढ़ मुख्यालय में खाता खुलवाकर भविष्य में बैंकिंग लेनदेन करने में इतना दूरी तय करना पड़ेगा जबकि आरबीआई के नियमानुसार सभी बैंकों में शासकीय कर्मचारियों को सेलरी एकाउंट में दुर्घटना बीमा दिया जाता है इसलिए जिस कर्मचारियों का एकाउंट जिस बैंक में है उसी खाता को सैलरी एकाउंट में बदलने आवेदन देकर दुर्घटना बीमा का फायदा लिया जा सकता है परंतु विभागीय अधिकारियों का हवाला देकर खाता खुलवाया जा रहा है। फेडरेशन ने इस मामले मे आपत्ति दर्ज करते हुए कहा है कि मामले मे संबंधित विभागीय अधिकारी द्वारा किसी प्रकार का लिखित आदेश नही दिया गया है इसलिए बिना डर भय के जिस भी बेंक मे उनका सेविंग एकाउंट है उसे सामान्य आवेदन देकर सेलरी एकाउंट मे बदलवा ले। इस संबंध मे उन्होने बैंक फार्मेट डालकर सेविंग खाता को सेलरी अकाउंट में बदलने कहा है।

एकाउंट बदलने किसी प्रकार का आदेश नही दिया गया है। शिक्षक अपनी सुविधानुसार बैंक का चयन कर सकते है।

लालजी द्विवेदी डीईओ

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page