
करंट की चपेट में आने से एक युवक की हुई हैं मौत
जंगली जानवरों का शिकार करने लगाये थे 11 हजार केवी का करंट
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. जंगली जानवरों का शिकार करने के लिये जंगल में करंट लगाने वाले चार आरोपियों को साल्हेवारा पुलिस ने अंततः गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार चांद खान निवासी ग्राम रेंगाखार थाना साल्हेवारा ने 8 अक्टूबर को थाना साल्हेवारा पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका लडका साहिल खान गांव के भुरे खान एवं अजित खान के साथ 7 अक्टूबर की रात अपने भैस को ढुंढने जंगल गया था और 8 अक्टूबर की सुबह 4 बजे फोन द्वारा सूचना दी गई कि भैस ढूंढते समय बैगा साल्हेवारा के जंगल में शिकारियों द्वारा फैलाये गये करंट की चपेट में आने से साहिल खान की मौत हो गई। सूचना पर थाना साल्हेवारा में मर्ग कायम कर जांच पंचनामा कार्यवाही में लिया गया।
शिकार के लिये बिछाया गया था 11 हजार केवी का हाई वोल्टेज विद्युत तार
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मर्ग जांच के दौरान शव पंचनामा एवं घटना स्थल का निरीक्षण किया गया जहां 11 हजार केवी के हाई वोल्टेज विद्युत लाईन से जीआई तार द्वारा डायरेक्ट करेंट लगाकर लगभग 1 किमी तक करेंट का जाल फैलाया गया था जिसे विद्युत विभाग के कर्मचारियो को मौके पर बुलाकर कनेक्शन हटवाया गया। उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुये थाना साल्हेवारा में अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अपराधिक मानव वध की धारा 105, बीएनएस एवं धारा 135 विद्युत अधिनियम का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये एसपी त्रिलोक बंसल द्वारा उक्त आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने निर्देश दिया गया जिसके बाद एएसपी नेहा पाण्डेय एवं एसडीओपी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी करने टीम रवाना किया गया। खोजबीन के दौरान संदेही प्रीतम यादव निवासी गेरूखदान जो अपने साथियों के साथ मिलकर जंगल में करंट लगाकर शिकार करता है और घटना के बाद से गांव छोडकर जंगल में छिपे हुये थे सभी को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ की गई। पूछताछ में प्रीतम यादव अपने 03 अन्य साथियों बुधराम मरकाम, जेठु मरकाम, हीरालाल उर्फ गज्जु सैयाम के साथ मिलकर बैगा साल्हेवारा के जंगल में जीआई तार का जाल बिछाकर बिजली के खम्बे से डायरेक्ट कनेक्शन लगाकर शिकार करने करंट फैलाने की जानकारी स्वीकार किया। प्रकरण में आरोपी प्रीतम का मोबाईल चेक करने पर उसके मोबाईल फोन के गैलेरी में घटना स्थल की फोटो मिली जिसमें जीआई तार, टंगिया एवं खुटी सहित अपना एवं बुधराम की तस्वीर भी मिली। मामले में आरोपी प्रीतम यादव, बुधराम मरकाम, गज्जु उर्फ हीरालाल सैय्याम व जेठु मरकाम सभी निवासी गेरूखदान थाना बकरकट्टा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया हैं। उक्त कार्यवाही में थाना साल्हेवारा से निरीक्षक धर्मेन्द्र वैष्णव, सउनि गणेश राम निर्मल, प्रआर दीपक भोई, आरक्षक संजय दिवाकर, इस्माईल खान, मनोज कंवर, नंदकुमार मेरावी व भुवन पोर्ते का सराहनीय योगदान रहा।