शिकायतकर्ता को पता नही जांच में क्या हुआ और आज उसी भवन का हो रहा उद्घाटन
मामला जुरलाकला पंचायत क
शिकायतकर्ता को पता नहीं जांच में क्या निष्कर्ष निका
आज होगा विधायक हर्षिता स्वामी बघेल के हाथ भवन का लोकापर्ण
सत्यमेव न्यूज़/ खैरागढ़. जनपद पंचायत क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जुरलाकला में आंगनबाड़ी भवन निर्माण में हुए भ्रष्टाचार को लेकर ग्राम के ही कुछ सजग लोगों द्वारा अक्टूबर 2021 में जनपद अधिकारी, एसड़ीएम से लेकर कलेक्टर तक शिकायत की गई थी. शिकायतकर्ता द्वारा अपने पत्र में यह उल्लेख किया था कि नव निर्मित आंगनबाड़ी में सरपंच-सचिव द्वारा लपारवाही करते हुए कम एवं घटिया मटेरियल का उपयोग कर भवन निर्माण कराया जा रहा हैं, जिसके कारण निर्माणधीन भवन का छज्जा गिर गया था, इसके भवन निर्माण को लेकर चिंये जांच करने शिकायत किया गया था. लेकिन दो साल बाद भी पंगु प्रशासन ने इसकी जांच पूरी नहीं की. पूरे मामले को लेकर शिकायतकर्ता को पता ही नहीं कि प्रशासन ने क्या जांच पड़ताल की हैं.
शिकायतकर्ता ने बताया कि एक बार जांच के लिये अधिकारी पंचायत भवन आया थे और नव निर्मित आंगनबाड़ी केन्द्र पहुंच कर सिर्फ बयान लेकर चले गए, लेकिन मामले में दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई. शिकायतकर्ता ने यह भी आरोप लगाया कि जांच में क्या निष्कर्ष निकाला यह उन्हें पता नहीं और ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिव द्वारा निर्माण कार्य में लापरवाहीपूर्वक निर्माण कार्य जारी रखा गया और भवन निर्माण का कार्य पूरा भी हो गया. भवन का रविवार को लोकार्पण किया जायेगा जिसमें मुख्य अतिथि नवनिर्वाचित डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, सतनामी समाज जिलाध्यक्ष खुमान देशलहरे, वशिष्ट अतिथि के रुप में जनपद अध्यक्ष खैरागढ़ लीला प्रकाश मंडावी, जिला पंचायत सभापति विप्लव साहू, जनपद उपाध्यक्ष मुरली वर्मा, जनपद सदस्य एमबाई साहू, सरपंच संतोष बंजारे, ग्राम पटेल टाहलू राम साहू शमिल रहेंगें.
अधिकारी द्वारा जांच के नाम पर सिर्फ घुमने आये थे. जांच में क्या हुआ हमें पता नहीं, भवन भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई और अब इसका लोकार्पण भी किया जा रहा है.
टुमन साहू, शिकायतकर्ता
जांच में आए अधिकारी द्वारा सुधार करने आदेश दिया गया था सुधार किया गया.
दिनेश टांडेकर, सचिव ग्राम पंचायत जुरलाकला