शाहिद भाई को संभाग के श्रेष्ठ महामंत्री का सम्मान
पीसीसी की संभाग स्तरीय बूथ कमेटियों की समीक्षा बैठक संपन्न
सत्यमेव न्यूज़/रायपुर. कांग्रेस संगठन द्वारा प्रदेश का संभागीय बूथ स्तरीय बैठक राजीव भवन दुर्ग में आहूत हुआ जहाँ प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा 11 बूथ, 11 ब्लॉक अध्यक्ष, 11 जिलाध्यक्ष और 11 विधायकों के साथ प्रभारी महासचिवों से सीधे संवाद कर बूथ गठन और उसकी वैधता पर विस्तृत जानकारी ली गई. प्रदेश कांग्रेस संगठन द्वारा आहूत उक्त महत्वपूर्ण बैठक में छत्तीसगढ़ के सह प्रभारी विजय जांगिड़ विशेषतौर पर उपस्थित रहे.
आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने प्रदेश कांग्रेस महामंत्री बालोद एवं मोहला मानपुर चौकी प्रभारी शाहिद भाई की प्रशंसा करते हुए दुर्ग संभाग में कांग्रेस संगठन के श्रेष्ठ महामंत्री के रूप में परिचय कराया, इस दौरान संगठन के सह प्रभारी विजय जांगिड़ ने शाहिद भाई का सम्मान किया और संगठनात्मक कार्यों के लिए उनकी पीठ थप-थपाई. इसी क्रम में श्रेष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष के रूप में चौकी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी को भी सम्मानित किया गया.
चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन की अहम बैठक, कांग्रेस के सिटिंग विधायक भी हुए शामिल
उक्त बैठक का आयोजन बूथ प्रबंधन कमेटी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह सिसोदिया के द्वारा अनुरोध किए जाने पर प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर आयोजित किया गया. बैठक में विशेष रूप से दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा, विधायक मानपुर मोहला इंदर शाह मंडावी, खुज्जी विधायक श्रीमती छन्नी साहू, नवागांव विधायक दयाल बंजारे, पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर, डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल, खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, प्रदेश महामंत्री जितेंद्र साहू, महामंत्री शाहिद भाई, डॉ.थानेश्वर पटिला, राजेंद्र साहू, प्रभारी लालजी चंद्रवंशी सहित दुर्ग संभाग के सभी ब्लॉक अध्यक्ष व जिलाध्यक्ष उक्त बैठक में शामिल रहे. पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम द्वारा आयोजित बैठक का सभी ने धन्यवाद और आभार प्रकट किया. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने संभाग के बूथ कमेटियों का औचक निरीक्षण करते हुए लगभग 15 से 20 बूथ प्रभारियों से दूरभाष पर संपर्क कर बूथ अध्यक्षों को क्रॉस चेक भी किया एवं AICC के संयुक्त सचिव विजय जांगिड़ एवं प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने सभी प्रदेश महामंत्री, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों एवं सभी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों को भी आगे चुनाव के लिए तैयार रहने व छत्तीसगढ़ सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुँचाने का निर्देश जारी किया हैं.