शासन की सुघ्घर पढ़वईया कार्यक्रम को सफल बनाने कार्यशाला का हुआ आयोजन

खैरागढ़ व छुईखदान में कार्यशाला आयोजित

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव आलोक शुक्ला ने यूट्यूब लिंक के माध्यम से प्रदेश के शिक्षकों सहित विभाग के अधिकारियों को प्रदेश में सुघ्घर पढ़वईया कार्यक्रम चलाये जाने की आवश्यकता क्यों और कैसे पर विस्तार से जानकारी दी थी जिसके परिपालन में जिले के शालाओं में बुनियादी लक्ष्यों को सौ फीसदी पूर्ण करने को लेकर केसीजी जिला शिक्षा अधिकारी केव्ही राव ने खैरागढ़ व छुईखदान ब्लॉक में कार्यशाला आयोजित कर मिशन सुघ्घर पढ़वईया की रूपरेखा को लेकर शिक्षकों को जानकारी दी गई. शिक्षा सचिव के आह्वान को जमीनी स्तर पर अमल कर बच् चों में मूलभूत दक्षताओं को लाने शिक्षक-शिक्षिकाओं से अपील की गई. उन्होंने कहा कि यह मिशन हमारे लिये टास्क जैसे है जिसे चार माह के अंदर हर हाल में और आपसी सहयोग लेकर पूरा करना है. कार्यक्रम में शिक्षकों को जहां परेशानी होगी आवश्यकता अनुसार ऑन डिमांड ट्रेनिंग भी ले सकते हैं.

उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं व सीएसी ने दो दिवस के भीतर इस वेबसाइड पर सभी स्कूलों का पंजीयन कर कार्यक्रम को सफल बनाने स्वेच् छा से चुनौती को स्वीकार किया. ज्ञात हो कि विभाग सहित सरकार भी इस बात को भली भांति जानती है कि दो साल कोरोना में शालाओं के बन्द होने से बच् चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है, शिक्षा का स्तर गिरा है. एफएलएन के तहत ही सुघ्घर पढ़वईया कार्यक्रम प्रदेश में चलाया जा रहा है जिससे कि बच् चों में अपेक्षित दक्षता कक्षानुरूप आ सके. कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर चंद्रशेखर गुनी, भगवती प्रसाद सिन्हा, कोमल कोठारी, लखन कौशल, हेमंत जांगड़े ने वेबसाइड में पंजीयन तथा इस मिशन को कैसे हम पूरा कर सकते हैं इसकी जानकारी दी. इस दौरान खैरागढ़ बीआरसी सुजीत सिंह, छुईखदान बीआरसी सतीश श्रीवास्तव सहित खैरागढ़ एबीओ अमरीका देवांगन, ढालेंद्र देवांगन व किशोरी लाल अमेला सहित जिले के शिक्षक व संकुल समन्वयक उपस्थित रहे.

Exit mobile version