शासकीय प्राथमिक शाला संडी में हुआ न्योता भोज का आयोजन

सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ़. शासकीय प्राथमिक शाला संडी की प्रधान पाठिका डॉ.पदमा साहू ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर शासकीय प्राथमिक शाला संडी और माध्यमिक शाला संडी के बच्चों को पूर्ण न्योता भोज कराया। सरकार की महती योजना न्योता भोज जिसमें बच्चों को सुपोषित भोजन देने, शिक्षण में रुचि बढ़ाने, कुपोषण को दूर करने के लिये बीच-बीच में समुदाय व शिक्षकों द्वारा न्योता भोज का आयोजन करके बच्चों में शिक्षा गुणवत्ता पौष्टिक आहार देकर उनकी मानसिक और शारीरिक विकास में वृद्धि करने का एक सकारात्मक सोच लेकर यह कार्य चल रहा है। इस सोच पर अमल करते हुये प्राथमिक शाला संडी की प्रधान पाठिका ने अपने जन्म दिवस के अवसर पर बच्चों को खीर, पूरी, दाल, चावल, सब्जी, अचार, सलाद द्वारा सुपोषित भोजन प्रदान किया। नन्हें-नन्हें बच्चों ने शाला में प्रधान पाठिका का जन्म दिवस गुरु शिष्य परंपरा के अनुसार मनाया जिसमें संकुल समन्वयक प्रयाग सिंह, माध्यमिक शाला की प्रधान पाठक फिरोज खान, शिक्षिका निहारिका झा, शिक्षक दिलीप बैस व भारती मिश्रा, लेखा नायक, छात्राध्यापक दसोदा वर्मा, बिंदुसोरी एवं ग्रामीणजन, रसोईया, स्वीपर सहित स्टाफ की उपस्थिति रही।

Exit mobile version