शासकीय प्राथमिक शाला बैगा साल्हेवारा में विदाई समारोह संपन्न
शिक्षक यशपाल को दी गई विदाई
सत्यमेव न्यूज़। शासकीय प्राथमिक शाला बैगा साल्हेवारा में 11 वर्षों तक सहायक शिक्षक के रूप में अपनी सेवा देने वाले शिक्षक यशपाल जंघेल को शाला के शिक्षक, छात्र-छात्राओ तथा पालक एवं ग्रामीणजनों ने विदाई दी. यशपाल जंघेल वर्तमान में रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ में हिंदी विषय में सहायक प्राध्यापक के रूप में कार्यरत हैं. बुधवार 29 जून को साल्हेवारा वनांचल क्षेत्र के शासकीय प्राथमिक शाला बैगा साल्हेवारा में शाला के पूर्व सहायक शिक्षक यशपाल जंघेल का विदाई समारोह संपन्न हुआ. कार्यक्रम का संचालन शाला के नवनियुक्त सहायक शिक्षक श्री यदु ने किया. कार्यक्रम में उपस्थित गणित विषय के सहायक प्राध्यापक मुकेश वाधवानी ने कहा कि मनुष्य अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति से मनचाही मंजिल प्राप्त कर सकता है.
खैरागढ़ के कवि साहित्यकार संकल्प यदु ने कहा कि बच्चों को सिर्फ अक्षर-ज्ञान कराना ही काफी नहीं है अपितु उन्हें अभिव्यक्ति कौशल में दक्ष कराना आज की शिक्षा-व्यवस्था की चुनौती है. अपने आस पास होने वाले शोषण और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना हर नागरिक का कर्तव्य है. ऐसा तभी संभव है जब समाज का प्रत्येक नागरिक शिक्षित हो. ग्राम पंचायत गेरूखदान के सरपंच धरमदास ठाकरे ने शिक्षक यशपाल जंघेल को एक आदर्श शिक्षक बताते हुए कहा कि वे विद्यालय को शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं अपितु खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में भी आगे ले गए.
यशपाल जंघेल ने ग्रामीणजनों और स्कूल-स्टाफ का धन्यवाद देते हुए कहा कि मेरी विदाई केवल भौतिक है, मैं दिल से इस गाँव और स्कूल के साथ जुड़ा रहूंगा. कार्यक्रम के अंत में शाला के प्रभारी प्रधान पाठक जयकुमार टंडन ने आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि श्री जंघेल द्वारा बताए रास्तों का अनुकरण करते हुए हम इस विद्यालय को और आगे ले जा सकते हैं. कार्यक्रम में खैरागढ़ निवासी सुविमल श्रीवास्तव, गेरूखदान के सहायक शिक्षक ज्ञानदास कुर्रे, ग्राम के वरिष्ठ नागरिक चरणलाल ठाकरे, बरन सिंह, चरण सिंह, जतीराम ठाकरे, पंचम मेरावी, देवसिंह मेरावी, नरोत्तम यादव व निर्मललाल सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं और ग्रामीणजन उपस्थित रहें।