शासकीय नवीन महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति की प्रथम बैठक आहूत की गई
जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष ने समिति के सदस्यों का किया गठन
जनभागीदारी समिति का गठन महाविद्यालय के विकास और छात्रों के हित में- प्राचार्य
सत्यमेव न्यूज बाजार अतरिया. विगत दिनों नवीन शासकीय महाविद्यालय बाजार अतरिया में प्राचार्य डॉ.जयति बिस्वास की अध्यक्षता में जनभागीदारी समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में शासन द्वारा चयनित जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष दाऊ राजेंद्र ताम्रकार ने समिति के सदस्यों का गठन किया वहीं इस समिति में आर के बख्शी, सुरेश कुमार वर्मा, प्रेम सागर गुप्ता, नीतेश उपाध्याय, जागेंद्र दास मानिकपुरी, भुनेश्वर पाल, भोलाराम महिलांगे, गेंदसिंग धुर्वे, मोहन शर्मा, राधिका वर्मा एवं विनीता यादव को सदस्यों के रूप में मनोनीत किया गया। साथ ही बैठक में प्राचार्य डॉ.जयति बिस्वास ने कहा कि जनभागीदारी समिति का गठन महाविद्यालय के विकास और छात्रों के हित में किया गया है। उन्होंने कहा कि इस समिति का उद्देश्य महाविद्यालय के संसाधनों का सही तरीके से उपयोग करना और छात्रों को बेहतर शिक्षा प्रदान करना है। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष दाऊ राजेंद्र ताम्रकार ने कहा कि हमें महाविद्यालय के विकास के लिये मिलकर काम करते हुये छात्रों के हित में काम करना होगा एवं छात्रहित में समस्याओं का समाधान करने प्रयास होंगे। बैठक में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं कर्मचारी उपस्थित थे।