शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खैरागढ़ में कक्षा 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा परिणाम 2024-2025 हिंदी माध्यम का घोषित कर दिया गया है। कक्षा 9वीं में कुल दर्ज संख्या 226 थी, जिसमें 216 छात्राएं उपस्थित हुईं और 10 छात्राएं अनुपस्थित रहीं। उपस्थित छात्राओं में से 141 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं, 58 छात्राएं अनुत्तीर्ण हुईं और 17 छात्राओं को पूरक की पात्रता दी गई। कक्षा 9वीं का कुल परीक्षा परिणाम 65.27% रहा। योगेश्वरी निषाद ने 96% लेकर प्रथम, मानेश्वरी साहू ने 94.83% लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया और नीलम साहू ने 93.24% लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 11वीं में कुल दर्ज संख्या 201 थी, जिसमें 197 छात्राएं उपस्थित हुईं और 4 छात्राएं अनुपस्थित रहीं। उपस्थित छात्राओं में से 159 छात्राएं सफल हुईं, 7 छात्राएं असफल हुईं और 31 छात्राओं को पूरक की पात्रता दी गई। कक्षा 11वीं का कुल परीक्षा परिणाम 80.73% रहा। रुखमणि निषाद ने 94.2% लेकर प्रथम, विद्या पटेल ने 92.4% लेकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया और देविका जांगड़े ने 85.4% लेकर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वरिष्ठ व्याख्याता डॉ.कमलेश्वर सिंह ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप शाला की ओर से कॉपी का एक-एक सेट प्रदान किया। प्रभारी प्राचार्य कुणाल टंडन ने सफल छात्राओं को बधाई और शुभकामनाएं दीं।