शासकीयकरण की मांग: सचिवों ने कलेक्ट्रेट तक निकाली रैली, सौंपा ज्ञापन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. मोदी की गारंटी के तहत शासकीयकरण की मांग को लेकर 18 मार्च से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे सचिवों द्वारा 1 अप्रैल को होने वाले मंत्रालय घेराव को स्थगित कर प्रदेश सचिव संघ अध्यक्ष द्वारा हड़ताल की रूपरेखा में आंशिक संशोधन कर अनिश्चितकालीन हड़ताल की आगामी रणनीति जारी की गई है। इसी के तहत आज 7 अप्रैल को जिला सचिव संघ केसीजी के अध्यक्ष लोकेश जंघेल की अगुवाई में जिला सचिव संघ द्वारा हड़ताल स्थल अंबेडकर चौक से नारेबाजी करते हुये कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकालकर प्रधानमंत्री के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर सचिवों का शासकीयकरण करने की मांग की है। सचिव संघ के जिला अध्यक्ष लोकेश जंघेल ने आगे की रणनीति के बारे में बताया कि हम 8 अप्रैल को जनपद स्तर पर नगाड़ा बजाकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे, 9 अप्रैल को जनपद स्तर पर रामायण गान कर विरोध प्रदर्शन, 11 अप्रैल से जनपद स्तर पर क्रमिक भूख हड़ताल, 12 अप्रैल को जनपद स्तर पर सरकार की सद्बुद्धि के लिये हनुमान चालीसा का पाठ, 20 अप्रैल को सभी सचिव जंतर मंतर मैदान दिल्ली के लिये रवाना होंगे और 21 अप्रैल को जंतर मंतर मैदान दिल्ली में अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठेंगे।

Exit mobile version