शासकीयकरण की मांग को लेकर पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव सम्पन्न होते ही जिला और ब्लॉक पंचायत सचिव संघ अपनी लंबित मांगों को लेकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। विधानसभा चुनाव में भाजपा ने मोदी की गारंटी के तहत अपने घोषणा पत्र में चुनाव जीतने के 100 दिनों के भीतर पंचायत सचिवों के शासकीयकरण की बात कही थी लेकिन आज भाजपा की सरकार बने 1 साल से अधिक समय हो चुका है लेकिन अब तक सचिवों का शासकीयकरण न होने से आक्रोशित सचिवों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है जिसके तहत पूरे प्रदेश भर के सचिवों ने 17 मार्च को विधानसभा का घेराव कर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह को ज्ञापन सौंपकर आज से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं, और मांग पूरी न होने पर आगामी 1 अप्रैल को मंत्रालय के घेराव का भी निर्णय लिया है। इधर पंचायत सचिवों के हड़ताल पर जाने से गांवों में जन्म प्रमाण पत्र, निवास, राशन कार्ड संबंधी सभी कार्य ठप पड़े गए हैं ग्राम पंचायत भवनों में ताला लटका हुआ है।

Exit mobile version