शादी का प्रलोभन देकर युवती से दुराचार करने वाला आरोपी गिरफ्तार

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. शादी का प्रलोभन देकर युवती से लगातार दुराचार करने वाके आरोपी को खैरागढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी अनुसार आरोपी यश कुमार पिता गैन्दूराम साहू उम्र 25 साल निवासी ग्राम कातलवाही थाना डोंगरगढ़ शादी का प्रलोभन देकर लगातार युवती के साथ बलात्कार करता था और इस कृत्य के संबंध में किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दिया था। युवती की रिपोर्ट पर थाना खैरागढ़ में आरोपी के विरुद्ध धारा 69, 64(2)(ड़)(छ), 351(3) बीएनएस एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले में एसपी त्रिलोक बंसल के निर्देशन एवं एएसपी नितेश कुमार गौतम, एसडीओपी खैरागढ़ लालचंद मोहले के मार्गदर्शन में टीम तैयार कर आरोपी के मिलने के संभावित स्थान जिला रायपुर रवाना किया गया जहां पुलिस से छिपकर बैठे आरोपी को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर थाना लाया गया। पूछताछ पर आरोपी द्वारा पीडिता के साथ शादी का झांसा देकर उसके साथ बलात्कार करना स्वीकार किया जिसके बाद आरोपी यश कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में उप निरी. बिलकिश बेगम, प्रआर गिरीश निषाद, आरक्षक मुरली वर्मा, चन्द्रविजय सिंह व महिला आरक्षक तामेश्वरी जोशी का सराहनीय योगदान रहा।

Exit mobile version