
पुलिस ने 24 घंटे में किया आरोपी को गिरफ्तार
पीड़िता ने 5 दिन पूर्व एक नवजात शिशु को दिया है जन्म
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। थाना छुईखदान पुलिस ने शादी का लालच देकर युवती से लगातार दुष्कर्म करने वाले आरोपी को महज 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर त्वरित रूप से की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 15 मार्च 2025 को छुईखदान के ग्राम देहात-जंगल क्षेत्र में रहने वाली युवती को प्रेम-प्रसंग में फँसाकर आरोपी ने विवाह करने का झांसा दिया। आरोपी युवती की जातिगत स्थिति से अवगत होने के बावजूद लंबे समय तक उसका शारीरिक शोषण करता रहा। इसी दौरान पीड़िता ने 5 दिन पूर्व एक नवजात शिशु को जन्म दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग से मिली सूचना पर पुलिस तुरंत हरकत में आई और इसके बाद पीड़िता ने 24 नवंबर 2025 को थाना छुईखदान में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी रूपेन्द्र यादव (24) निवासी देवारीभाठ थाना खैरागढ़ के विरुद्ध अपराध क्रमांक 426/2025, धारा 69 बीएनएस एवं एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(2)(ट)(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू की। वरिष्ठ अधिकारियों पुलिस अधीक्षक खैरागढ़-छुईखदान-गंडई लक्ष्य विनोद शर्मा तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रदीप येरेवार के निर्देशन में पुलिस टीम ने आरोपी की तुरंत तलाश कर उसे 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश कर राजनांदगांव जेल भेज दिया गया है। पूरे प्रकरण में थाना छुईखदान पुलिस एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रदीप येरेवार की त्वरित एवं सराहनीय भूमिका रही।