शांति पूर्ण निर्वाचन कराने नक्सल प्रभावित थाना व कैम्प का एएसपी ने किया औचक निरीक्षण

थाना गातापार क्षेत्र के संवेदनशील मतदान केन्द्रो का किया निरीक्षण

मध्य प्रदेश के सीमा पर लगे निगरानी दल को दिया आवश्यक निर्देश

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों मे पदस्थ जवानों से मिलकर बढ़ाया उनका हौसला

वनांचल के आमजन से मिलकर निर्भीक होकर मताधिकार का उपयोग करने किया प्रेरित

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. अपने निर्भीकता के लिए अलग पहचान रखने वाली अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पांडेय ने शुक्रवार को जिले के दूरगामी नक्सल प्रभावित क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया. आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुये जिला मुख्यालय से दूर वनांचल नक्सल प्रभावित क्षेत्र थाना गातापार में तैनात अर्धसैनिक बल (आईटीबीपी) को आगामी विधानसभा चुनाव के संबंध में पुलिस के साथ मिलकर शांतिपूर्ण मतदान कराने के संबंध में दिशा निर्देश दिया गया, आगामी निर्वाचन के दौरान संदिग्ध सामानों के परिवहन रोकने चेकपोस्ट में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों को वाहन चेकिंग करने के संबंध में बारिकी से समझाईश देते हुये आम जन को चैकिंग से परेशानी न हो इस बात का ध्यान रखते हुये संदेहियो एवं उनके वाहनो को बारिकी से चेक कर संदिग्ध वस्तु, नगदी रकम, गांजा, शराब आदि पाये जाने पर नियमानुसार त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
थाना गातापार क्षेत्रान्तर्गत सुदूर वनाँचल में स्तिथ ग्राम भावे, मलैदा, गातापार के ग्रामीणो से मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के संबंध में जानकारी देकर निर्भीक होकर मतदान करने प्रेरित किया गया अति संवेदनशील क्षेत्र भावे, मलईदा में तैनात जवानों से मिलकर उनका हाल चाल जानकर हौसला बढ़ाकर उपस्थित बल को आगामी विधानसभा चुनाव में शांतिपूर्ण ढंग से क्षेत्र मे निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया, साथ ही क्षेत्र के आम जन से मुलाक़ात कर लॉ एंड ऑर्डर का आकलन किया गया भ्रमण के दौरान थाना गातापार स्टाफ उपस्थित रहे।

Exit mobile version