Advertisement
IMG-20241028-WA0001
IMG-20241028-WA0002
previous arrow
next arrow
KCG

शांतिदूत के संयोजन में जिला स्तरीय प्रतिभा खोज निबंध प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिला मुख्यालय खैरागढ़ में साहित्य वाचस्पति डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी की स्मृति में शांतिदूत संस्था द्वारा प्रतिभा खोज निबंध प्रतियोगिता का आयोजन तय कार्यक्रम अनुसार रविवार को हुआ। सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ.बल्देव प्रसाद मिश्र का हिन्दी साहित्य में योगदान विषय पर रविवार 22 दिसंबर 2024 को खैरागढ़ के डॉ.पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में सुबह 11 बजे से 1 बजे तक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में खैरागढ़ सहित छुईखदान, गंडई, जालबांधा सहित जिले के विविध शैक्षणिक संस्थाओं में अध्ययनरत छात्रों ने हिस्सा लिया। उक्त प्रतियोगिता को 3 वर्गों में विभाजित किया गया था जहाँ छात्र-छात्राओं ने निःशुल्क भाग लेकर रचनात्मक लेखन किया।

जिले भर के 149 प्रतिभावान बच्चों ने की शिरकत

प्राथमिक वर्ग में कक्षा 6वीं से 9वीं तक, माध्यमिक वर्ग में कक्षा 10वीं से 12वीं तक तथा उच्चतर वर्ग में स्नातक व स्नातकोत्तर कक्षाओं में अध्ययनरत छात्र सम्मिलित हुये। इस 149 छात्रों ने भाग लिया जिसमें प्राथमिक वर्ग में 43, माध्यमिक वर्ग में 49 तथा उच्चतर वर्ग में 57 छात्रों ने भाग लिया। निबंध लेखन के लिये न्यूनतम 300 शब्दों से लेकर अधिकतम 1000 शब्दों की सीमा रखी गई वहीं निबंध लेखन के लिये अधिकतम 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया था।

विजयी प्रतिभागियों को समारोहपूर्वक दिया जायेगा पुरस्कार

प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को समारोहपूर्वक पुरस्कार दिया जाएगा जिसके लिये तिथि की जानकारी शीघ्र दी जाएगी। विजयी प्रतिभागियों को उच्चतर वर्ग में प्रथम पुरस्कार 5001, द्वितीय पुरस्कार 4001 व तृतीय पुरस्कार 3001 रूपये एवं माध्यमिक वर्ग में प्रथम पुरस्कार 4001, द्वितीय पुरस्कार 3001 व तृतीय 2001 तथा प्राथमिक वर्ग में प्रथम पुरस्कार 3001, द्वितीय पुरस्कार 2001 व तृतीय पुरस्कार 1001 रूपये अतिथियों द्वारा प्रदान किया जायेगा साथ ही दिवंगत वरिष्ठ पत्रकार स्व.प्राकृत शरण सिंह की स्मृति में भागवत शरण सिंह द्वारा समस्त विजयी प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया जायेगा। प्रतियोगिता को सफल बनाने पर्यवेक्षक के रूप में सेवाभावियों ने अपनी सराहनीय योगदान दिया जिसमें शाँतिदूत संस्था के संयोजक अनुराग शांति तुरे, याकूब (जहीन) खान, शिक्षक सुनील गुनी, डॉ.मकसूद अहमद, डॉ.मेधाविनी तुरे, डॉ.उमेद चंदेल, ऋषिदीप सिंह, मंगल सारथी, दावेंद्र देशमुख, समशुल होदा खान, अमीन मेमन, किशोर शर्मा, शबाना बेगम, वंदना टांडेकर, इमला वर्मा, सुमन ठाकुर, मानसी धुर्वे, महेश्वरी जंघेल, मनोहर सेन व विनोद वर्मा सहित सदस्य शामिल थे। इसके साथ ही जिला प्रशासन केसीजी, समाजसेवी संस्था निर्मल त्रिवेणी महाभियान, ड्रीम्स एकेडमी, जिला अधिकारी-कर्मचारी मुस्लिम फेडरेशन व इकरा फाउंडेशन का आयोजन को सफल बनाने में विशेष सहयोग रहा।

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page