
खैरागढ़ में 4 नवंबर को होगा जनजागरूकता के लिये आयोजन
पौध संरक्षण, जल संरक्षण और स्वच्छता का संदेश देगा कार्यक्रम
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़। शहीद निकेश यादव की जयंती अवसर पर आगामी 4 नवंबर मंगलवार को जिला मुख्यालय खैरागढ़ में निवेदन यात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह यात्रा जिला प्रशासन एवं नगर पालिका खैरागढ़ के मार्गदर्शन में तथा संगीत नगरी की समस्त सेवाभावी संस्थाओं के सहयोग से निकाली जाएगी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य हमर खैरागढ़, आत्मनिर्भर खैरागढ़ की भावना को साकार करना और समाज में पौध संरक्षण, जल संरक्षण एवं स्वच्छता के प्रति जन-जागरूकता का प्रचार-प्रसार करना है।
तुरकारी पारा के रियासतकालीन सरकारी स्कूल परिसर से होगी यात्रा की शुरुआत
यात्रा का शुभारंभ प्राथमिक शाला क्रमांक-01 तुरकारी पारा (वार्ड क्रमांक 08) खैरागढ़ से प्रातः 7 बजे किया जाएगा। मार्ग में सेवाभावी संस्थाओं के सदस्य, छात्र-छात्राएं और नागरिक जन जागरूकता के नारे और संदेशों के साथ सहभागिता करेंगे।
यात्रा का समापन शहीद निकेश यादव स्मारक स्थल, दाऊचौरा, खैरागढ़ में किया जाएगा जहां शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।
सेवाभावी संस्थाओं की अपील- जुड़ें जागरूकता अभियान से
सेवाभावी संस्थाओं ने नगर के समस्त नागरिकों से “निवेदन यात्रा” में शामिल होकर पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने की अपील की है। यह यात्रा न केवल शहीद निकेश यादव के बलिदान को नमन करने का अवसर होगी बल्कि यह समाज को स्वच्छ और हरित खैरागढ़ के निर्माण का संदेश भी देगी।