Advertisement
KCG

शहीद नगरी छुईखदान में गणतंत्र दिवस पर नहीं हुआ मुख्य आयोजन, जनाक्रोश के बीच शुरू हुई राजनीतिक बयानबाजी

भाजपा ने कहा कांग्रेस की आपसी गुटबाजी के कारण यह स्थिति

कांग्रेस ने कहा राज्य स्तर पर प्रोटोकॉल के कारण नहीं हुआ आयोजन

सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. राष्ट्रीय भावना को लेकर सदैव मुखर व समर्पित रहने वाली जिले की संगीत नगरी छुईखदान में इस बार भी गणतंत्र दिवस पर मुख्य आयोजन नहीं हुआ जिसके कारण छुईखदान में अब विरोध के स्वर उपज रहे हैं. कहा जा रहा है कि जिला बनने के बाद छुईखदान की उपेक्षा हो रही है और इस मामले को लेकर अब राजनीतिक बयानबाजी भी तेज हो गई है. दरअसल शहीद नगरी छुईखदान के प्राचीन बालक स्कूल ग्राउंड जिसे फुटबॉल मैदान के नाम से जाना जाता है, में इस बार भी गणतंत्र दिवस का मुख्य आयोजन नहीं हो पाया. हर साल यहां जनपद पंचायत की ओर से ब्लॉक स्तरीय मुख्य आयोजन कराया जाता था और मुख्य अतिथि के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जाता रहा है लेकिन कोरोना काल के कारण यहां आयोजन नहीं हो पा रहे हैं.

इस बीच जिला निर्माण के बाद खैरागढ़ मुख्यालय में स्थित ऐतिहासिक फतेह मैदान में पहली बार जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस का गरिमामय समारोह संपन्न हुआ और कहीं तुलनात्मक रूप से इस मुद्दे ने सोशल मीडिया में जोर आजमाईश शुरू की. नतीजतन राजनीतिक बयानबाजी के साथ छुईखदान में अब विरोध के स्वर सुनाई दे रहे हैं. अलबत्ता सोशल मीडिया में यह खबर कि शहीद नगरी छुईखदान में गणतंत्र दिवस नहीं मनाया गया पूरी तरह गलत है, जनपद, नगर पंचायत सहित छुईखदान के तमाम प्रशासनिक विभागों व मुख्य चौक-चौराहों में राष्ट्रीय भावना के साथ वरिष्ठजनों ने तिरंगा ध्वज फहराया है. मामले में भाजपा ने सीधे सत्तारूढ़ कांग्रेस पर गुटबाजी का आरोप लगाया है वहीं कांग्रेस राज् य स्तरीय प्रोटोकॉल का हवाला दे रही है.

जनपद पंचायत में ध्वजारोहण के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया है, मुख्य आयोजन क्यों नहीं हुआ इसकी जानकारी नहीं है.
श्रीमती नीना विनोद ताम्रकार, जनपद अध्यक्ष छुईखदान

कांग्रेस में छुईखदान से लेकर प्रदेश स्तर में रायपुर तक गुटबाजी चरम पर है और यही कारण है कि राष्ट्रीय पर्व के महती आयोजन में छुईखदान में मुख्य आयोजन नहीं कराया गया यह चिंता का विषय है.
घम्मन साहू, अध्यक्ष जिला भाजपा केसीजी

राज्य स्तर से प्रोटोकॉल आया था जिसकी वजह से ब्लॉक स्तर पर मुख्य आयोजन नहीं हुये हैं, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला का मुख्य आयोजन जिला मुख्यालय में गरिमामय समारोह के साथ संपन्न हुआ है इसमें राजनीति नहीं होनी चाहिये.
श्रीमती पार्तिका संजय महोबिया, अध्यक्ष नगर पंचायत छुईखदान

Advertisement

Satyamev News

आम लोगों की खास आवाज

Related Articles

Back to top button

You cannot copy content of this page