सत्यमेव न्यूज/खैरागढ़. लोकसभा चुनाव के दौरान खैरागढ़ शहर के मतदान केन्द्रों की तैयारी देखने पहुँचे नगर पालिका सीएमओ प्रमोद शुक्ला सहित पालिका प्रशासन ने शहर के विभिन्न वार्डो में बनने वाले मतदान केन्द्रों का जायजा लिया. इस दौरान टीम में पालिका इंजीनियर दीपाली तंबोली, राजस्व उप निरीक्षक मनोज शुक्ला, स्वच्छता प्रभारी टोडर सिंह सहित अन्य कर्मी शामिल रहे. पालिका टीम ने नगर के पिपरिया, सिविल लाइन, बख्शी स्कूल, कन्या शाला, प्राथमिक शाला क्र.01, धरमपूरा, अमलीपारा सोनेसरार व दाऊचौरा वार्ड में बनने वाले मतदान केन्द्रों में प्रारंभिक व्यवस्था देखी. सीएमओ श्री शुक्ला ने इस दौरान नगर के 19 मतदान केन्द्राें में बिजली, पानी, सफाई व शौचालय की व्यवस्था को दुरूस्त करने के निर्देश देते हुये मतदान केन्द्रों में मतदान पूर्व सभी व्यवस्था पूर्ण करने के निर्देश दिये. मतदान केन्द्र मुख्यतः स्कूल शाला भवन में ही बनाए जाते रहे हैं. स्कूलों में मतदान से पूर्व सारी व्यवस्था के साथ मतदान दलों के रूकने की व्यवस्था बनाने, मतदान के दौरान जरूरत पड़ने वाले फर्नीचर, कुर्सी टेबल आदि की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश भी दिये गये.
नगर में आदर्श, महिला और दिव्यांग मतदान केन्द्र भी बने
विधानसभा चुनाव की तर्ज पर नगर के मतदान केन्द्रों में लोकसभा चुनाव के दौरान भी आदर्श मतदान केन्द्र, महिला कर्मियों द्वारा संचालित होने वाले मतदान केन्द्र और दिव्यांग कर्मियों द्वारा संचालित मतदान केन्द्र भी स्थापित किए जायेंगे. इसके लिए भी आवश्यक तैयारियों के निर्देश सीएमओ शुक्ला ने स्कूल प्रभारी सहित कर्मियों को देते कहा कि आदर्श, महिला कर्मी और दिव्यांग मतदान कर्मी वाले केन्द्र बनाए जाने पर संपूर्ण व्यवस्था की जाएगी. आदर्श मतदान केन्द्र को अतिरिक्त साज सज्जा के साथ तैयार किया जाएगा.