शराब बंदी और नाली निर्माण नहीं होने पर ग्रामीण करेंगे चक्का जाम की चेतावनी
सत्यमेव न्यूज खैरागढ़. जिले के ग्राम उदयपुर में आयोजित विशेष बैठक मे पूर्ण शराबबंदी और गलियो मे बहते पानी से स्वास्थ्य पर दुष्परिणाम को देखते हुए चर्चा बाद एक सप्ताह की समयावधि मे मांग पूरा नही होने पर ग्रामीणो ने धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी है। बैठक मे गांव के गली मे बीच बाजार के हर कोने में बिक रहे अवैध रूप पर लगाम लगाने की मंशा से दो प्रस्ताव पारित हुआ जिसमे पहले पूर्ण शराबबंदी और दूसरे मे पूर्ण शराबबंदी के विकल्प रूप में अवैध शराब बिक्री पर लगाम कसने गांव मे ही देसी व अंग्रेजी शराब दुकान खुलवाने की इच्छा जाहिर करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया। उक्त प्रस्ताव की जानकारी के बाद महिला समूह ने बैठक रख इसका विरोध करते हुए पूर्ण शराबबंदी करने पर जोर दिया। ग्रामवासियों ने कहा कि गांव में महुए की कच्ची शराब आसानी से मिल रही है और उसको पीने से लोगों के स्वास्थ्य को नुकसान पहुंच रहा है इसलिए शराबबंदी आवश्यक है।
एडीबी और पीडब्ल्यूडी ने बनाई आधी-अधूरी नाली
बैठक में चर्चा बाद महिला समूह ने सबसे बड़ी समस्या नाली निर्माण को आवश्यक बताते हुए कहा कि है छुईखदान दनिया पहुंच मार्ग के अंतर्गत ग्राम उदयपुर में एडीबी और उदयपुर से उदयपुर मुख्य मार्ग एप्रोच रोड पर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा नाली निर्माण किया गया है वो अधूरा है पूरे गांव की निकासी का गंदा पानी हेमलाल साहू के घर के बाजू और आसपास के खेतों में भर जाता है। उसके अलावा उसके खेत के अलावा साथ मे सटे खेतो के मालिक गंदा पानी को खते मे नही आने देंगे तो वो सड़क पर फैल जाएगा जिससे मच्छर कीड़े मकोड़े और गंभीर बीमारी फैलने की संभावना है। बैठक बाद ग्रामीणो ने आरोप लगाया कि गांव मे अवैध शराब बिक्री क्षेत्रवासियों को दिखाई दे रहा है लेकिन आबकारी एवं पुलिस विभाग को दिखाई कैसे नहीं दे रहा है। उन्होने कहा कि दोनो विभाग से संरक्षण से अवैध व्यापार फल फूल रहा है। ग्रामीणो सहित महिलाओं ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि उदयपुर में पूर्ण शराबबंदी और एक माह के भीतर नाली निर्माण काम चालू नही हुआ तो धरना प्रदर्शन कर चक्का जाम किया जाएगा।