व्याख्यान माला का आयोजन कर अल्फ़ा नेशनल स्कूल में मनाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती
सत्यमेव न्यूज़/खैरागढ़. उत्कृष्ट शिक्षण व्यवस्था को समर्पित नगर में संचालित अल्फा नेशनल मॉडल स्कूल में सोमवार 2 अक्टूबर को समारोहपूर्वक गांधी जयंती मनाई गई. राष्ट्रपिता की जयंती अवसर पर व्याख्यान माला का आयोजन हुआ जहां आमंत्रित अतिथियों सहित विद्यालय के छात्रों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. अतिथि के रूप में पत्रकार संघ के संरक्षक अनुराग शांति तुरे, प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ.घनश्याम ढेकवारे, अधिवक्ता संदीप दास वैष्णव व वार्ड पार्षद विनय देवांगन सहित अभिभावक उपस्थित थे. सर्वप्रथम कृतज्ञ राष्ट्र की ओर से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तैलचित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर उन्हें नमन किया गया. मुख्य वक्ता के रूप में पत्रकार अनुराग शांति तुरे ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म और उनकी हत्या तक की घटनाएं हम सभी जानते हैं, इसलिये इस पर अधिक चर्चा न कर हमें महात्मा गांधी के सत्य तथा अहिंसा के सिद्धांत को समझना चाहिये कि किस तरह उन्होंने केवल सत्य व अहिंसा के मार्ग को आत्मसात कर विपरीत परिस्थितियों व विषमताओं से जूझ रहे तत्कालीन भारत को न केवल आजादी दिलाई बल्कि स्वतंत्र भारत की एक मजबूत नींव रखी जिसके बलबूते आज हम विश्व पटल पर भारत को एक विश्व गुरू के रूप में देख रहे हैं.
पार्षद विनय देवांगन ने राष्ट्रपिता के अनुशासित जीवन पर प्रकाश डालते हुये छात्रों व अभिभावकों को मोबाईल आदि की लत से दूर रहकर पारंपरिक खेलों से जुडक़र स्वस्थ रहने शारीरिक गतिविधियों को बेहतर बनाने प्रेरक उद्बोधन दिया. अधिवक्ता संदीप दास वैष्णव ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपनी शिक्षा को आधार बनाकर कलम की ताकत से किस तरह विश्व पटल पर अहिंसा व शांति के उपदेश को स्थापित किया. चिकित्सक डॉ.घनश्याम ढेकवारे ने गांधी जी के व्यक्तित्व व उनके प्रेरक कृतित्व को सामने रखकर उनसे प्रेरणा लेने की बात कही और गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर देवांश देवांगन, जुवेरिया बानो, तनय जैन, एमडी अर्श, श्लोक ढेकवारे, पावनी निर्मलकर, अंशुल महोबिया, ऋषिता वैष्णव, कनक मौर्य व देविश देवांगन सहित छात्रों ने मातृभाषा हिंदी व विश्व भाषा अंग्रेजी दोनों ही भाषाओं में अपनी पकड़ को मजबूती प्रदान करते हुये राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवनवृत्त व उनके प्रेरक जीवन पर प्रकाश डाला. जयंती अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य, शिक्षकगण सहित अभिभावक मौजूद थे.