व्यवस्थापितों के अवैध कब्जे पर दूसरे दिन भी चला पालिका का बुल्डोजर
अनुज्ञा शर्तों का पालन नहीं करने पर हो रही प्रशासनिक कार्यवाही
सत्यमेव न्यूज़ खैरागढ. व्यवस्थापितों के अवैध कब्जे पर दूसरे दिन भी पालिका का बुल्डोजर चला। अवैध कब्जा कर निर्माण करने वाले दुकानों एवं भवनों पर पालिका प्रशासन की कार्यवाही जारी रही। नगर के अस्पताल चौक स्थित अवैध कब्जाधारियों पर लगातार दूसरे दिन भी पालिका, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही जारी रही और बुल्डोजर चलाकर अवैध निर्माण को तोड़ा गया। प्रशासन ने पहले दिन भारी विवाद व गहमा-गहमी के बीच 6 अतिक्रमणकारियों के कब्जे तोड़े थे जिसमें एक अतिक्रमणकारी का कब्जा पूरी तरह से नहीं टूटने और शाम होने के कारण एक पर कार्यवाही नहीं होने के कारण दूसरे दिन दोनों कब्जाधारियों के अतिक्रमण को तोड़ा गया। ज्ञात हो कि 7500 फीट व्यवस्थापन योजना के तहत बीती कांग्रेस सरकार ने जमीन की रजिस्ट्री कराई गई थी। इनमें से कुछ लोगों ने रजिस्टर्ड जमीन से अधिक पर बेजा कब्जा कर निर्माण कार्य कराया था और इसकी शिकायत पर लगातार खबरों के प्रकाशन के बाद जिला प्रशासन के निर्देश पर कब्जा हटाने की कार्यवाही की गई। जानकारी अनुसार शिकायत मिलने के बाद प्रशासनिक जांच दल ने कब्जाधारियों के अतिक्रमण का मौका मुआना कर सत्यापन किया था जिसके बाद रतिराम द्वारा 27.881 वर्गमीटर के स्थान पर 36.8 वर्गमीटर, शिवानी परिहार द्वारा 18.959 वर्गमीटर की जगह 36.27 वर्गमीटर, मनीष सिंह द्वारा 18.582 वर्गमीटर की जगह 27.5 वर्गमीटर, ईशा देवी द्वारा 46.584 वर्गमीटर और अनीता सिंह द्वारा 15.609 वर्गमीटर की बजाय दोनों ने कुल मिलाकर 115 वर्गमीटर, बुधारीराम द्वारा 5.203 वर्गमीटर की बजाय 10 वर्गमीटर, सुमन राजपूत के द्वारा 18.21 वर्गमीटर के स्थान पर 42.24 वर्गमीटर और चूरनदास साहू (विप्लव साहू) के द्वारा 15.631 वर्गमीटर के स्थान पर 25.80 वर्गमीटर पर अवैध कब्जा पाया गया था। जांच के दौरान गोविंद पटेल, चांदनी सिंह, लाल आशीष सिंह, अनिश सिंह, पन्नालाल वर्मा, मुकेश और विपुल सिंह के व्यवस्थापित भूमि की नापजोख बराबर मिली थी। अतिक्रमण की कार्यवाही के दौरान बहरहाल हाईकोर्ट से स्टे मिलने के कारण मनीष सिंह के अवैध कब्जे को बहरहाल नहीं तोड़ा गया है। अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही के दौरान सीएमओ प्रमोद शुक्ला ने कहा है कि नियमानुसार कार्यवाही की गई है और आगे भी नियमानुसार प्रशासनिक कार्यवाही जारी रहेगी। इस दौरान नगर पालिका, राजस्व अमला और पुलिस प्रशासन के जवान मौके पर मौजूद रहे।