व्यवसायी ने पंखे से लटककर लगाईं फांसी

सत्यमेव न्यूज जालबांधा। समीपस्थ ग्राम करमतरा में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आयी। गांव के 55 वर्षीय व्यवसायी धनसीर साहू ने फांसी लगाकर जीवन समाप्त कर लिया। इस घटना से पूरे गांव में सनसनी और मातम पसर गया। जानकारी के अनुसार मृतक भाटापारा में पान ठेला और पंचर दुकान चलाता था। रोजाना देर रात तक दुकान पर काम करने के बाद घर लौटना और सुबह 4 बजे उठकर नहाना-पूजा करने के बाद दुकान खोलना उसकी दिनचर्या थी लेकिन मंगलवार को जब दुकान नहीं खुली तो बेटे को शंका हुई। घर पहुंचकर देखा गया तो दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़ने पर धनसीर साहू पंखे से लटका मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पंचनामा कार्रवाई की। बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बताया गया कि मृतक ने जिस गमछे का सहारा लेकर आत्महत्या की वह गमछा हमेशा उसके पास रहता था। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है।